भारत के खिलाफ पहले टी-20 में हार पर बोले साउथ अफ्रीकी कप्तान डुमिनी, बताई हार की वजह

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान ज्यां पॉल डुमिनी ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले म...

By IANS | Published: February 19, 2018 02:59 PM2018-02-19T14:59:40+5:302018-02-19T14:59:46+5:30

Senior batters have to take responsibility says JP Duminy | भारत के खिलाफ पहले टी-20 में हार पर बोले साउथ अफ्रीकी कप्तान डुमिनी, बताई हार की वजह

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में हार पर बोले साउथ अफ्रीकी कप्तान डुमिनी, बताई हार की वजह

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान ज्यां पॉल डुमिनी ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में मिली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी की कमी को ठहराया है। रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 28 रनों से हराया। 

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। 

मैच के बाद एक बयान में डुमिनी ने कहा कि बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में हम अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए। 204 रनों के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

डुमिनी ने कहा कि टीम मैच में जीत के लिए युवा खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती। निश्चित तौर पर हार के लिए डाला या हैंड्रिक्स जैसे नए खिलाड़ियों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। अनुभवी खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। कप्तान डुमिनी ने कहा कि हार से बहुत निराशा हुई है। हमें अपने खेल पर ध्यान देना होगा और अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी।

बता दें कि पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए। यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में केवल 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

Open in app