पूनम यादव ने बताया कैसे की ऊंगली के फ्रैक्चर के बाद वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 रन देकर झटके 4 विकेट

पूनम यादव ने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन था कि मैं वापसी कर सकूंगी। अच्छी बात यह है कि विश्व कप से डेढ महीने पहले यह हादसा हुआ। ईश्वर को धन्यवाद कि जो बुरा होना था, वह पहले ही हो चुका।’’

By भाषा | Published: February 22, 2020 12:52 PM2020-02-22T12:52:50+5:302020-02-22T13:23:45+5:30

Self-belief kept Poonam Yadav confident of playing in T20 World Cup after finger injury in December | पूनम यादव ने बताया कैसे की ऊंगली के फ्रैक्चर के बाद वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 रन देकर झटके 4 विकेट

पूनम यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए।

googleNewsNext
Highlightsऊंगली के फ्रैक्चर के कारण विश्व कप में पूनम यादव का खेलना भी संदिग्ध हो गया था।पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए।

ऊंगली के फ्रैक्चर के कारण विश्व कप में उसका खेलना भी संदिग्ध हो गया था, लेकिन भारतीय लेग स्पिनर पूनम यादव ने कहा कि आत्मविश्वास ने उसे नयी ऊर्जा दी और इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसके प्रदर्शन में भी दिखी।

दिसंबर में टूर्नामेंट से पहले एक शिविर के दौरान यादव की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत की सूत्रधार बनी यादव अगर नहीं खेल पाती तो भारत को उसकी कमी जरूर खलती। पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि चोट इतनी बदतर हो जाएगी। चोट के बाद मैंने अपनी डाइट और फिटनेस पर फोकस किया।’’ यादव ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा, ‘‘मुझे विश्वास था कि मैं किसी भी समय गेंदबाजी कर सकती हूं। रमन सर (कोच डब्ल्यू वी रमन) ने पूछा कि क्या मैं मानसिक रूप से तैयार हूं। मैने कहां हां, लेकिन मुझे शारीरिक रूप से भी तैयार रहना जरूरी था।’’

इस गेंदबाज ने कहा कि उसने टी20 विश्व कप खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन था कि मैं वापसी कर सकूंगी। अच्छी बात यह है कि विश्व कप से डेढ महीने पहले यह हादसा हुआ। ईश्वर को धन्यवाद कि जो बुरा होना था, वह पहले ही हो चुका।’’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह हमेशा टीम के लिए खेलती है। उसे खेलना इतना आसान नहीं और इसके लिए संयम की जरूरत होती है। उसने शानदार प्रदर्शन किया।’’

Open in app