इस क्रिकेटर का 38 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन, खेले थे 21 इंटरनेशनल मैच

Con de Lange: लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे स्कॉटलैंड के क्रिकेटर कॉन दे लांज का शुक्रवार को निधन हो गया, उन्होंने 21 इंटरनेशनल मैच खेले थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2019 09:58 AM2019-04-20T09:58:42+5:302019-04-20T09:59:06+5:30

Scotland Cricketer Con de Lange loses battle with Brain Tumour | इस क्रिकेटर का 38 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन, खेले थे 21 इंटरनेशनल मैच

स्कॉटलैंड के 38 वर्षीय क्रिकेटर कॉन दे लांज की ब्रेन ट्यूमर से मौत

googleNewsNext

स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर कोन दे लांज का ब्रेन ट्यूमर की बीमीरी की वजह से शुक्रवार सुबह निधन हो गया। 38 वर्षीय लांज लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे थे। स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। 

क्रिकेट स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा है, बेहद दुख के साथ क्रिकेट स्कॉटलैंड कोन दे लांज के निधन की खबर साझा कर रहा है। स्कॉटलैंड और क्रिकेट खेल के एक महान सेवक, 'इस मुश्किल घड़ी में हमारी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।'

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कोन ने स्कॉटलैंड के लिए 21 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उन्होंने टी20 में अपना डेब्यू जून 2015 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। वह स्कॉटलैंड के मध्यक्रम का अहम हिस्सा थे। उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (60/5) की मदद से स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को हराते हुए किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत हासिल की थी। 

इसके बाद वह पांच और मैचों में खेले लेकिन 2017 में बीमारी की वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। इसके बाद पता चला कि लांज को ब्रेन ट्यूमर है।

अक्टूबर 2018 में उनके परिवार ने उनकी बीमारी की खबर को सार्वजनिक करते हुए ब्रेन ट्यूमर चैरिटी के लिए मनी जुटाने के लिए कैंपेन चलाया था।

क्रिकेट स्कॉटलैंड के चेयरमैन टोनी ब्रेन ने लांज की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, कॉन की इतनी कम उम्र में मौत दुखद है। कॉन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे डेजी और रोरी हैं।

लांज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 13 वनडे मैचो में 371 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लिए थे, जबकि 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 171 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी झटके थे।

Open in app