ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को उनकी टीम बुलाती है 'चाचू', जानिए कैसे पड़ा ये नाम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कुछ फैंस उनकी तुलना विराट कोहली से भी करते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 6, 2020 02:18 PM2020-05-06T14:18:33+5:302020-05-06T14:23:42+5:30

Sanju Samson reveals origin of Steve Smith nickname chachu | ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को उनकी टीम बुलाती है 'चाचू', जानिए कैसे पड़ा ये नाम

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को उनकी टीम बुलाती है 'चाचू', जानिए कैसे पड़ा ये नाम

googleNewsNext
Highlightsसंजू सैमसन ने बताया स्मिथ का निकनेम।हमवतन खिलाड़ी ने ही रखा था स्टीव स्मिथ का ये नाम।

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को 'चाचू' के नाम से बुलाया जाता है। खास बात ये है कि स्टीव स्मिथ को ये नाम उनके ही हमवतन ब्रेड हॉज ने दिया था।

सैमसन ने फ्रेंचाइजी के पॉडकास्ट पर कहा, "इसकी शुरुआत ब्रैड हॉज से हुई। वह स्मिथ को चाचू कहते थे। जब हॉज ने टीम का साथ छोड़ा तो मैंने स्मिथ को चाचू कहना शुरू कर दिया। स्मिथ ने भी मुझे बदले में चाचू कहना शुरू कर दिया। हम दोनों एक दूसरे को चाचू कहते हैं।"

सैमसन ने अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान के बारे में कहा, "मेरी और उनकी दोस्ती अच्छी है। वह मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक हैं और हम सभी उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करते हैं।"

2 जून 1989 को सिडनी में जन्मे दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 73 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 7227 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 29 अर्धशतक जड़े। स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रहा है। 

125 वनडे मुकाबलों में स्टीव स्मिथ 86.67 के स्ट्राइक से 4162 रन बना चुका है। इस दौरान स्मिथ 9 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगा चुके हैं। बात अगर अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट की करें, तो स्मिथ ने 39 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 681 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने 81 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2022 रन जुटाए हैं।

स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल सीजन-13 को अब अनिश्चितकाल तक टाला जा चुका है। ऐसे में स्मिथ समेत सभी खिलाड़ी फिलहाल अपने घरों में ही हैं।

Open in app