IPL 2020: CSK के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन ने उठाया राज से पर्दा, कहा- फिटनेस और 'पावर हिटिंग' पर की है जमकर मेहनत

सैमसन ने कहा ,‘‘ मैने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की । इसके अलावा दमखम पर भी काम किया क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है ।’’

By भाषा | Published: September 23, 2020 02:39 PM2020-09-23T14:39:53+5:302020-09-23T14:39:53+5:30

Sanju Samson hammers 32-ball 74 against CSK after match he said lot of thing about him | IPL 2020: CSK के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन ने उठाया राज से पर्दा, कहा- फिटनेस और 'पावर हिटिंग' पर की है जमकर मेहनत

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिये सैमसन ने 32 गेंद में नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाये । सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ दो स्टम्पिंग के अलावा दो कैच भी लिये।

विकेटकीपर संजू सैमसन को बखूबी पता है कि ‘पावर हिटिंग’ के साथ शॉटस में विविधता भी जरूरी है और उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से मिले ब्रेक के दौरान उन्होंने इन पहलुओं पर काफी मेहनत की । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिये सैमसन ने 32 गेंद में नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाये । उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ इस पीढी में शॉटस में विविधता बेहद जरूरी है ।मुझे पांच महीने का समय मिला तो मैने ब्रेक में उस पर काफी काम किया ।’’

सैमसन ने कहा ,‘‘ मैने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की । इसके अलावा दमखम पर भी काम किया क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है ।’’ मैन आफ द मैच चुने गए सैमसन ने कहा ,‘‘ मेरा काम शत प्रतिशत योगदान देना है। हर गेंद को पीटने का लक्ष्य होना जरूरी है ।’’

जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा के रहते हुए रॉयल्स के पास विकेटकीपरों की कमी नहीं है और सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ दो स्टम्पिंग के अलावा दो कैच भी लिये। इसके बावजूद वह हर भूमिका में खुश हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी को विकेटकीपिंग पसंद है लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है । हम अपने प्रशंसकों को खुश करके खुश हैं ।’’ 

Open in app