टिड्डियों के हमले पर संजय मांजरेकर ने कहा, 'हम फसल नहीं हैं', सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

Sanjay Manjrekar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टिड्डियों के हमले पर ऐसा कमेंट किया कि फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 10:20 AM2020-05-29T10:20:10+5:302020-05-29T10:23:13+5:30

Sanjay Manjrekar Says, We Are Not Crop on Locust Menace, Gets Trolled | टिड्डियों के हमले पर संजय मांजरेकर ने कहा, 'हम फसल नहीं हैं', सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

संजय मांजरेकर ने टड्डियों के हमले पर किया ऐसा कमेंट, हुए जमकर ट्रोल (File Photo)

googleNewsNext

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने देश के कई राज्यों में जारी ट्डिडयों के हमले की समस्या पर अपने विचार साझा किए। संजय मांजरेकर ने कहा कि टिड्डियों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 'हम फसल नहीं' है। 

मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, 'ठीक है दोस्तों, टिड्डियों से घबराने की जरूरत नहीं है। हम फसल नहीं हैं।' 

संजय मांजरेकर ने टिड्डियों के हमले पर किया कमेंट, हुए जमकर ट्रोल

हालांकि पूर्व बल्लेबाज का ये कमेंट फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया और उन्होंने मांजरेकर को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया।

एक यूजर ने रवींद्र जडेजा को लेकर वर्ल्ड कप 2019 में किए गए 'बिट्स ऐंड पीसेज' वाले कमेंट की याद दिलाते हुए मांजेरकर से कहा, 'ऐसा कुछ कहना भी असंवेदनशील है। मुझे यकीन है कि अगर किसान ट्विटर पर होते तो आपको टुकड़ों-टुकड़ों में बाहर का रास्ता दिखा देते।'

एक और यूजर ने मांजरेकर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य से हम फसलों पर निर्भर हैं। आपके बारे में निश्चित नहीं है, क्योंकि आपके पास अन्य चारा हो सकता है।'


एक अन्य यूजर ने लिखा, 'थर्ड क्लास मजाक।'

कुछ अन्य फैंस ने भी मांजरेकर को ट्रोल करने के लिए मजेदार जिफ और मीम्स शेयर किए हैं।

सरकार ने कहा कि उसने लगभग तीन दशकों में देश पर हुए सबसे भीषण टिड्डी हमले से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। रेगिस्तानी टिड्डियों के बड़े पैमाने पर पश्चिमी और मध्य भारत में फसलों को नष्ट कर रही हैं, जो राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पंजाब में फैल रही हैं।

दिल्ली सरकार ने भी टिड्डियों के संभावित हमले के मद्देनजर एडवाइज़री जारी की है और संबंधित अधिकारियों से फसलों, वनस्पतियों, बगीचों और बागों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने को कहा है।

Open in app