सोशल मीडिया में उड़ी धोनी के संन्यास की अफवाह, साक्षी ने किया जोरदार खंडन, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

#DhoniRetires: ट्विटर पर अचानक ही एमएस धोनी के संन्यास की अफवाह उड़ने का साक्षी धोनी ने जोरदार अंदाज में किया खंडन, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 28, 2020 09:50 AM2020-05-28T09:50:50+5:302020-05-28T10:00:25+5:30

Sakshi Dhoni reacts on rumours of MS Dhoni's retirement, then deletes tweet | सोशल मीडिया में उड़ी धोनी के संन्यास की अफवाह, साक्षी ने किया जोरदार खंडन, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

साक्षी ने किया धोनी के संन्यास की अफवाहों का जोरदार खंडन (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान खेले थेधोनी को आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करनी थी, पर ये लीग कोरोना की वजह से स्थगित

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के रिटायरमेंट की अफवाहों का उनकी पत्नी साक्षी सिंह ने जोरदार अंदाज में खंडन किया। ट्विटर पर बुधवार को #DhoniRetires टॉप ट्रेंड बन गया था। 

साक्षी ने इस अफवाह का खंडन किया लेकिन उनका ट्वीट वायरल होने के थोड़ी देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

साक्षी ने फिर किया धोनी के संन्यास की अफवाह का खंडन

सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास से जुड़ी हालिया अफवाहों से साक्षी धोनी बेहद नाराज नजर आईं और उन्होंने अब डिलीट हो चुके ट्वीट में लिखा, 'ये केवल अफवाह है! मैं समझ सकती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर बना दिया है!' हालांकि ये ट्वीट वायरल होने के बाद साक्षी ने इसे डिलीट कर दिया।

साक्षी ने धोनी की संन्यास की अफवाहों का किया खंडन (Twitter)
साक्षी ने धोनी की संन्यास की अफवाहों का किया खंडन (Twitter)

धोनी के इंटरनेशनल भविष्य को लेकर जारी है अटकलों का दौर

क्रिकेट जगत में धोनी का टीम इंडिया में भविष्य पिछले एक सालों से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है, लेकिन माही ने अपने इंटरनेशनल भविष्य को लेकर चुप्पी साध रखी है। पिछले साल इस बारे में पूछे जाने पर इस 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था कि 'जनवरी तक मत पूछना।' 

धोनी भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से नहीं खेले हैं। बुधवार को अचानक ही #DhoniRetires टॉप ट्रेंड में आ गया, जिसमें कुछ लोगों ने माही के संन्यास की अटकलें लगाईं, जबकि उनके फैंस ने इसे महज एक अफवाह करार दिया। 

ये पहली बार नहीं है जब साक्षी ने धोनी के संन्यास की अफवाहों का खंडन किया है। इससे पहले सितंबर 2019 में भी साक्षी ने ऐसी अटकलों का जवाब देते हुए कहा था, 'इसे कहते हैं अफवाह।' 

धोनी को आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करनी थी, लेकिन 29 मार्च से शुरू होने वाली ये टी20 लीग कोरोना वायरस महामारी की वजह से अब अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो चुकी है।

Open in app