ICC का बैन झेल चुके पाकिस्तानी गेंदबाज ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर किया अजब दावा, बॉलिंग एक्शन पर कही ये बात

सईद अजमल ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन को बीच में 6 महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से इसलिए दूर रखा गया ताकि उन्हें आईसीसी से बैन से बचाया जा सके। अजमल ने ये बात एक इंटरव्यू में कही है।

By विनीत कुमार | Published: June 15, 2021 09:21 AM2021-06-15T09:21:49+5:302021-06-15T09:21:49+5:30

Saeed Ajmal claims Ravichandran Ashwin away from international cricket to save from ban | ICC का बैन झेल चुके पाकिस्तानी गेंदबाज ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर किया अजब दावा, बॉलिंग एक्शन पर कही ये बात

पाकिस्तानी गेंदबाज ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर किया अजब दावा (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsअश्विन को आईसीसी के बैन से बचाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रखा गया: सईद अजमलसईद अजमल का आईसीसी पर आरोप- सभी नियम बिना किसी से पूछे बदले जाते हैंअजमल ने साथ ही कहा कि बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के पक्ष में कुछ नियम हैं पर स्पिन गेंदबाजों के लिए ऐसी सुविधा नहीं है

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने दावा किया है कि रविचंद्रन अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इसलिए छह महीने के लिए दूर रखा गया था ताकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए बैन नहीं कर सके। साथ ही इस बीच अश्विन अपने बॉलिंग एक्शन को ठीक कर सके।

दरअसल, अजमल पूर्व में आईसीसी का बैन झेल चुके हैं। आईसीसी ने उनके गेंदबाजी एक्शन के कारण उनकी बॉलिंग पर बैन लगाया था। अजमल ने कहा कि बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों के पक्ष में उनके लिए कुछ नियम हैं लेकिन स्पिनर्स के लिए ऐसा नहीं है। अजमल ने साथ ही गेंदबाजी करते हुए हाथ के कम से कम 15 डिग्री घूमने तक के नियम की भी आलोचना की।

रविचंद्रन अश्विन पर अजमल ने क्या कहा

अजमल ने कहा कि अश्विन को कुछ समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से इसलिए दूर रखा गया ताकि वह किसी प्रकार के बैन से बच सकें। क्रिकविक के साथ यूट्यूब इंटरव्यू में अजमल ने कहा, 'आप सभी नियम बिना किसी से पूछे बदल देते हैं। मैं पिछले 8 साल से क्रिकेट खेल रहा था। वो सभी नियम मेरे लिए थे। मैं बस यही कहना चाहता हूं।'

बकौल अजमल, 'उस अवधि के दौरान अश्विन क्रिकेट से 6 महीने के लिए दूर थे। ऐसा क्यो था? ताकि आप उन्हें लेकर सुधार कर सकें और आपका गेंदबाज बैन होने से बच जाए।'

अजमल ने आगे कहा, 'अगर कोई पाकिस्तानी गेंदबाज बैन होता है तो वे इसकी परवाह नहीं करते हैं। वे केवल पैसे के बारे में सोचते हैं।'    

क्या अश्विन चाहते हैं आईसीसी के नियमों में ढील?

हाल ही में अश्विन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया था जिसमें कहा गया था कि वे चाहते हैं कि आईसीसी 15 डिग्री वाले नियम में ढील दे। रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन ऐसा इसलिए चाहते हैं ताकि उन्हें अपनी 'दूसरा' बॉल डालने में और मदद मिल सके।

ये रिपोर्ट अश्विन के ही यूट्यूब चैनल के हवाले से मीडिया के कुछ धड़ों में चली थी। अश्विन ने हालांकि ट्विटर पर खुद को लेकर चल रहे रिपोर्ट्स पर कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और वे कभी ऐसा नहीं कह सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लेकर ऐसी गलत रिपोर्ट नहीं दिखाई जाए।

एक और ट्वीट में अश्विन ने कहा, 'गलत, गलत गलत!! मेरा चैनल अच्छे कारणों और लोगों को क्रिकेट बेहतर तरीके से समझाने के लिए है। अगर अगर इन बेसिक बातों ट्रांसलेशन में सही तरीके से नहीं रख सकते तो कृपया ऐसी गलत खबरें नहीं चलाएं।'

बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए अब तक 78 टेस्ट मैचे खेले हैं और 24.69 की औसत से 409 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसमें 30 बार एक मैच में पांच विकेट और सात बार एक ही मैच में 10 विकेट का कारनामा भी शामिल है। साथ ही वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

Open in app