साल 2007 में ही संन्यास का मन बना चुके थे सचिन तेंदुलकर, विश्व कप में हार से टूट गया था दिल

भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने भारत के साथ अपने कोचिंग के समय को एक बार फिर से याद किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 17, 2020 06:40 PM2020-06-17T18:40:59+5:302020-06-17T18:40:59+5:30

‘Sachin wanted to give up the game’: How Gary Kirsten sparked a late career renaissance for Tendulkar | साल 2007 में ही संन्यास का मन बना चुके थे सचिन तेंदुलकर, विश्व कप में हार से टूट गया था दिल

सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 शतक जड़े हैं।

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने खुलासा किया है कि सचिन तेंदुलकर साल 2007 में ही क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार थे। विश्व कप-2007 में भारत ग्रुप चरण से बाहर हो गया था, जिसका तेंदुलकर को गहरा दुख था।

कर्स्टन ने टॉकस्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में कहा, "सचिन के साथ मेरी कोचिंग शानदार रही। अगर मैं उस समय के तेंदुलकर की बात करूं, जब मैं भारत आया, तो वो संन्यास लेने का मन बना चुके थे। उनके अनुसार वह अपने क्रम पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे, वह क्रिकेट का बिल्कुल भी आनंद नहीं उठा रहे थे।"

तेंदुलकर ने साल 1989 में डेब्यू किया था।
तेंदुलकर ने साल 1989 में डेब्यू किया था।

कर्स्टन ने आगे कहा, "3 साल बाद सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 शतक लगाए। वह उस क्रम पर खेले, जहां पसंद करते थे और हम विश्व कप (2011) जीते। मैंने सिर्फ यही किया कि खिलाड़ियों को ऐसा माहौल दिया जाए कि वह प्रदर्शन करने को बेकरार हो। मैंने सचिन से कुछ नहीं कहा। वह अपने खेल को जानते थे। उन्हें सिर्फ माहौल की जरूरत थी। सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि पूरी टीम को। ऐसा माहौल जहां सब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके।"

1989 में किया था डेब्यू:सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 

तेंदुलकर ने भारत के लिए आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 
तेंदुलकर ने भारत के लिए आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 

प्रदर्शन पर एक नजर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 46, वनडे में 154, जबकि टी20 में 12 शिकार किए हैं।

Open in app