शाहिद अफरीदी ने दोहराया 9 साल पुराना विवादित बयान, कहा, 'सचिन तेंदुलकर स्वीकार नहीं करेंगे कि वह शोएब अख्तर से डरते थे'

Shahid Afridi on Sachin vs Shoaib: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने 2011 में दिए अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि सचिन नहीं मानगें कि वह शोएब का सामना करने में डरते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 8, 2020 01:39 PM2020-07-08T13:39:39+5:302020-07-08T14:03:28+5:30

Sachin Tendulkar won’t accept he was scared to face Shoaib Akhtar: Shahid Afridi | शाहिद अफरीदी ने दोहराया 9 साल पुराना विवादित बयान, कहा, 'सचिन तेंदुलकर स्वीकार नहीं करेंगे कि वह शोएब अख्तर से डरते थे'

शाहिद अफरीदी ने फिर सचिन के शोएब अख्तर से डरने की बात दोहराई है (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsशाहिद अफरीदी ने कहा, 'देखिए सचिन तेंदुलकर अपने मुंह से तो नहीं कहेंगे कि मैं डर रहा हूं'शोएब अख्तर के कुछ स्पैल थे जिनमें सचिन ही नहीं दुनिया के कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी कांप जाते थे: अफरीदी

अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने 9 साल पहले दिए बयान को दोहराते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकरशोएब अख्तर का सामना करने से डरते थे। इससे पहले अफरीदी ने हाल में ये कहकर नया विवाद खड़ा किया था कि पाकिस्तान से कई बार हारने के बाद भारतीय क्रिकेटर माफी मांगते थे।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर निश्चित तौर पर ये स्वीकार नहीं करेंगे कि वह शोएब अख्तर का सामना करने से डरते थे लेकिन उन्होंने दावा कि कवर्स में या मिड-ऑफ पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने देखा था कि सचिन को अख्तर के खिलाफ कई स्पैल में मुश्किल होती थी।

अफरीदी का दावा, 'शोएब के कुछ स्पैल से डरते थे सचिन' 

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अफरीदी ने पाकिस्तानी खेल पत्रकार जैनब अब्बास के यूट्यूब शो पर कहा, 'देखिए सचिन तेंदुलकर अपने मुंह से तो नहीं कहेंगे कि मैं डर रहा हूं। शोएब अख्तर के कुछ स्पैल थे जिनमें सचिन ही नहीं दुनिया के कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी कांप जाते थे।'

अफरीदी ने कहा, जब आप मिड ऑफ या कवर्स में फील्डिंग करते हैं, तो आप इसे देख सकते थे। आप किसी खिलाड़ी की बॉडी लैंग्वेज भांप सकते हैं। आप आसानी से समझ सकते हैं कि कोई बल्लेबाज दबाव में है, वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शोएब ने सचिन को हमेशा ही डराया लेकिन शोएब के कुछ ऐसे स्पैल रहे हैं जिन्होंने सचिन समेत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी बैकफुट पर ढकेल दिया था।

सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच क्रिकेट मैदान पर कई रोचक भिड़ंत हुईं (File Photo)
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच क्रिकेट मैदान पर कई रोचक भिड़ंत हुईं (File Photo)

2011 में सचिन के अख्तर पर दिए बयान पर अफरीदी कायम

उनसे पूछा गया था कि क्या वह 2011 में दिए अपने उस बयान पर कायम है सचिन तेंदुलकर शोएब अख्तर का सामना करने में डरते हैं।

2011 में शोएब अख्तर ने अपनी किताब 'कॉन्ट्रोवर्सली योर्स' में दावा किया था कि सचिन उनका सामना करने से डरते थे। अफरीदी ने तब अख्तर का समर्थन करते हुए कहा था, 'वह (सचिन) शोएब से डरते थे। मैंने खुद इसे देखा था। मैं स्क्वैयर लेग पर फील्डिंग कर रहा था और देखा कि जब शोएब गेंदबाजी करने आए तो सचिन के पैर कांप रहे थे।'

अफरीदी ने उस मैच के बारे में नहीं बताया जिसके बारे में वह जिक्र कर रहे थे। 2011 वर्ल्ड कप में पाक टीम के कप्तान रह अफरीदी ने कहा था, 'वर्ल्ड कप के दौरान वह सईद अजमल से भी डरे हुए दिखे थे।'

भारत के खिलाफ 67 वनडे में 1524 रन और 8 टेस्ट में 709 रन बनाने वाले अफरीदी ने कहा, 'ये बड़ी बात नहीं है, खिलाड़ी कई बार दबाव महसूस करते हैं और ये मुश्किल बन जाता है।'

भारत-पाकिस्तान की सीरीज के दौरान सचिन और शोएब की जंग चर्चा का विषय हुआ करती थी, सचिन ने शोएब अख्तर के खिलाफ जमकर रन बनाए थे जबकि अख्तर ने भी सचिन को कई बार आउट किया था।

सचिन तेंदुलकर vs शोएब अख्तर: टेस्ट, वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ उन 9 टेस्ट मैचों में जिनमें शोएब अख्तर पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, में मास्टर ब्लास्टर ने 41.60 के औसत से 416 रन बनाए थे। अख्तर ने सचिन को टेस्ट में तीन बार आउट किया था।

वहीं अख्तर की मौजदूगी में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे में 45.47 के औसत और 90.18 के स्ट्राइक रेट से 846 रन बनाए थे। वनडे में अख्तर ने सचिन को 5 बार आउट किया था।

Open in app