सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा? जेसन गिलेस्पी ने बताया किसे आउट करना था मुश्किल

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों को आउट करने में मुश्किल होती थी लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 19, 2020 09:51 PM2020-04-19T21:51:55+5:302020-04-19T21:51:55+5:30

Sachin Tendulkar was harder to dislodge that Brian Lara: Jason Gillespie | सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा? जेसन गिलेस्पी ने बताया किसे आउट करना था मुश्किल

सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा? जेसन गिलेस्पी ने बताया किसे आउट करना था मुश्किल

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के मुताबिक उन्हें ब्रायन लारा के मुकाबले सचिन तेंदुलकर को आउट करने में मुश्किल होती थी। जेसन गिलेस्पी के नाम बतौर बल्लेबाज भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टग्राम में बतौर नाइट वॉचमैन 201 रनों की पारी खेली थी।

गिलेस्पी ने अपने करियर के दौरान इन दोनों को आउट करना काफी मुश्किल बताया है। काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, "दोनों अलग तरह के खिलाड़ी थे, दोनों समान तरीके से मुश्किल। मुझे हमेशा लगता है कि सचिन को विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता था हालांकि वह लारा की तरह आपको मारते नहीं थे।'

उन्होंने कहा, "दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे अब इन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना पड़ती। यह दोनों बेहतरीन थे। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने बैठकर यह बता रहा हूं कि मैंने इन दोनों को गेंदबाजी की।"

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Open in app