सचिन तेंदुलकर का विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खास संदेश, 'एक हीरो चार अक्षरों से कहीं बड़ा होता है'

Sachin Tendulkar on Abhinandan Varthaman: सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी पर उनके नाम एक खास संदेश शेयर किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 2, 2019 01:18 PM2019-03-02T13:18:38+5:302019-03-02T13:18:38+5:30

Sachin Tendulkar shares special message on IAF pilot Abhinandan Varthaman return to India | सचिन तेंदुलकर का विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खास संदेश, 'एक हीरो चार अक्षरों से कहीं बड़ा होता है'

सचिन तेंदुलकर ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम शेयर किया खास संदेश

googleNewsNext

इंडियन एयरफोर्स पायलट अभिनंदन वर्तमान की स्वदेश वापसी पर उनका स्वागत करने वालों की फेहरिस्त में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं। विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सेना की कैद में दो दिन रहने के बाद शुक्रवार को वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत वापस लौटे थे। 

सचिन तेंदुलकर ने अपने इस जांबाज के बारे में कहा, 'एक हीरो चार शब्दों से कहीं अधिक होता है। हमारा हीरो हमें खुद पर विश्वास करना सिखाता है। #WelcomeHomeAbhinandan Jai Hind'







इससे पहले पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह के साथ-साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना ने अपने बहादुर विंग कमांडर की स्वदेश वापसी पर उनका स्वागत करते हुए संदेश शेयर किए। 

भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 फाइटर प्लेन पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने की कोशिश के दौरान पीओके में क्रैश हो गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को 'शांति की पहल' के तहत भारतीय पायलट को रिहा करने का ऐलान किया था। हालांकि भारतीय एयरफोर्स ने कहा कि पाकिस्तान का ये निर्णय जेनेवा संधि के तहत उठाया गया है। 

शुक्रवार को चार घंटे की देरी के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा था। अभिनंदन की स्वेदश वापसी पर पूरे देश में जश्न मनाया गया और लोगों ने अपने बहादुर कमांडर का जोरदार स्वागत किया।

Open in app