कोरोना के बीच सचिन तेंदुलकर ने फिर जीत लिया दिल, 4 हजार गरीब लोगों को बांटे रुपये

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में इस वक्त लोग परेशानी से गुजर रहे हैं। कुछ लोगों के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो चुका है...

By भाषा | Published: May 9, 2020 01:44 PM2020-05-09T13:44:27+5:302020-05-09T13:44:27+5:30

Sachin Tendulkar provides financial aid to 4000 underprivileged people | कोरोना के बीच सचिन तेंदुलकर ने फिर जीत लिया दिल, 4 हजार गरीब लोगों को बांटे रुपये

सचिन तेंदुलकर।

googleNewsNext

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी से परेशानी का सामना कर रहे 4,000 गरीब लोगों की आर्थिक मदद की। मास्टर ब्लास्टर ने हालांकि मदद के तौर पर कितनी राशि दी है इसका पता नहीं चला।

तेंदुलकर ने यह दान मुंबई की गैर सरकारी संगठन ‘हाई5’को दिया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘दैनिक वेतन प्राप्त करने वाले परिवारों के समर्थन में ‘हाई5’के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’’

इस संस्था ने भी ट्वीट कर जरूरमंदों की मदद के लिए तेंदुलकर का आभार जताया। उन्होंने तेंदुलकर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया तेंदुलकर, आपके इस दान से हम कोविड-19 के कारण परेशानी का सामना कर रहे 4,000 गरीब लोगों की मदद कर पायेंगे। इसमें बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के स्कूली छात्र भी शामिल है।’’

तेंदुलकर इससे पहले प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख दान दे चुके है। उन्होंने मुंबई के 5,000 परिवारों को एक महीने तक भोजन मुहैया कराने का भी वादा किया था। 

Open in app