सचिन तेंदुलकर का बंगला बेहद आलीशान, बेसमेंट में एक साथ खड़ी हो सकती हैं 50 कारें

सचिन तेंदुलकर के इस बंगले को लग्जरी के साथ-साथ यूनिक भी बनाया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 18, 2020 06:21 AM2020-06-18T06:21:25+5:302020-06-18T06:21:25+5:30

Sachin Tendulkar Luxurious House In Bandra – See Pics, Price, Interior and Address | सचिन तेंदुलकर का बंगला बेहद आलीशान, बेसमेंट में एक साथ खड़ी हो सकती हैं 50 कारें

सचिन तेंदुलकर का बंगला बेहद आलीशान, बेसमेंट में एक साथ खड़ी हो सकती हैं 50 कारें

googleNewsNext
Highlightsबंगले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम।बंगले में दो अंडरग्राउंड बेसमेंट।1920 में पारसी परिवार द्वारा किया गया था विला का निर्माण।

सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'शतकों का शतक' लगाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बांद्रा पश्चिम में एक आलीशान बंगले में अपने परिवार के साथ रहते हैं। साल 2007 में उन्होंने 35 करोड़ रुपये में दोराब विला खरीदा था। इस विला का निर्माण 1920 में एक पारसी परिवार द्वारा किया गया था।

4 साल का लगा वक्त: इसके बाद सचिन ने उस जगह पर अपना बंगला बनाया। सचिन के ड्रीम बंगले को साकार होने में चार साल लग गए। उनका ये बंगला बांद्रा पश्चिम में पेरी क्रॉस रोड पर 10,000 वर्ग फुट में फैला है। 

तेंदुलकर के इस घर को बनने में 4 साल का वक्त लगा है।
तेंदुलकर के इस घर को बनने में 4 साल का वक्त लगा है।

खड़ी हो सकती है 50 कार: घर में दो अंडरग्राउंड बेसमेंट भी हैं, जो कि सचिन की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। साथ ही यहां 50 कार खड़ी करने की जगह दी गई है।

इस बंगले के बेसमेंट में एक साथ 50 कारें खड़ी हो सकती है।
इस बंगले के बेसमेंट में एक साथ 50 कारें खड़ी हो सकती है।

वाइफ का रहा बड़ा योगदान: पांच मंजिले इस बंगले के निर्माण में सचिन की पत्नी अंजलि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन अपनी क्रिकेट की वजह से समय नहीं दे पाते थे इसलिए वाइफ अंजलि ने चार सालों से तक इसे तैयार करने में मदद की। अंजलि ने ही घर के भीतर और बाहर की डिजाइन की और घर का सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान उन्हीं ने खरीदा है।

तेंदुलकर का ये बंगला पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है।
तेंदुलकर का ये बंगला पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है।

करियर पर एक नजर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 46, वनडे में 154, जबकि टी20 में 12 शिकार किए हैं।

Open in app