'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर की कोरोना के खिलाफ जंग, कोविड-19 से निपटने के लिए दिए 50 लाख रुपये

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिया है, धोनी ने पुणे में एक एनजीओ के जरिए एक लाख रुपये, जबकि गांगुली ने दिया 50 लाख रुपये चावल का दान

By भाषा | Published: March 27, 2020 01:01 PM2020-03-27T13:01:49+5:302020-03-27T13:01:49+5:30

Sachin Tendulkar donates Rs 50 lakh to fight Coronavirus | 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर की कोरोना के खिलाफ जंग, कोविड-19 से निपटने के लिए दिए 50 लाख रुपये

सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए दिए 50 लाख रुपये

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दिए 50 लाख रुपये कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया भर में 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली: चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिये हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था।

एक सूत्र ने बताया,‘‘सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।’’

युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिये हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में एक चैरिटी के जरिये एक लाख रुपये दिये हैं। पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का ऐलान किया है। 

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 23 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में भी इस घातक वायरस से 700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app