सचिन ने दिया विनोद कांबली को अनोखा चैलेंज, पूरा करने के लिए दिया एक हफ्ते का समय, देखें वीडियो

Sachin Tendulkar, Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को दिया अनोखा चैलेंज, उसे पूरा करने के लिए दिया 7 दिन का समय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 22, 2020 09:21 AM2020-01-22T09:21:50+5:302020-01-22T09:21:50+5:30

Sachin Tendulkar Challenges Vinod Kambli to remember all the names and perform the rap of song Cricket Wali Beat | सचिन ने दिया विनोद कांबली को अनोखा चैलेंज, पूरा करने के लिए दिया एक हफ्ते का समय, देखें वीडियो

सचिन ने दिया विनोद कांबली को अनोखा चैलेंज

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने विनोद कांबली के साथ मिलकर स्कूल क्रिकेट में बनाया था 664 रन की साझेदारी का रिकॉर्डसचिन और कांबली ने स्कूल क्रिकेट के साथ टीम इंडिया में भी कई मैच में साथ में खेले थे

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती से सभी परिचित हैं। इन दोनों ने स्कूल क्रिकेट से ही साथ खेलना शुरू किया था और बाद में टीम इंडिया के लिए भी साथ खेले, हालांकि कांबली का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला जबकि सचिन क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक बने। 

सचिन ने हाल ही में अपने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व साथी खिलाड़ी विनोद कांबली को एक चैलेंज देते हुए उसे पूरा करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया। 

सचिन ने दिया कांबली को गाने का अनोखा चैलेंज

सचिन ने 2017 में 'क्रिकेट वाली बीट' गाने में सोनू निगम के साथ परफॉर्म किया था। इस गाने को सचिन ने वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों को समर्पित किया था। सचिन ने इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कांबली को टैग करते हुए उन्हें एक हफ्ते का चैलेंज दिया है।

सचिन ने लिखा है, 'मिस्टर कांबली, मैं आपको अपने गाने क्रिकेट वाली बीट का रैप करने का चैलेंज देता हूं, आपके पास एक हफ्ते हैं।'

इस गाने के एक हिस्से में सचिन ने 80 से लेकर वर्तमान क्रिकेटरों तक के नामों का रैप किया था। इस चैलेंज में सचिन ने कांबली से कहा कि वह ये सभी नाम याद करके रैप करें। 

कांबली तुरंत ही रैप मूव्स दिखाते हुए कहते हैं वह इसके लिए तैयार हैं। इस पर सचिन हंसते हुए कहते हैं, 'मैं आपको एक हफ्ते का समय दे रहा हूं, अगर 28 जनवरी तक वे ये गाना नहीं गा पए तो वह मुझे कुछ देंगे।' इसके जवाब में कांबली ने कहा, 'बड़ा चैलेंज।'

सचिन ने क्रिकेट वाली बीट गाना प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम के साथ 2017 में गाया था।

Open in app