सचिन तेंदुलकर ने भविष्य को लेकर दी शेफाली वर्मा को दी सलाह, कहा- ट्वीट कर कही ये बात

By भाषा | Published: February 13, 2020 09:48 AM2020-02-13T09:48:27+5:302020-02-13T09:48:27+5:30

Sachin Tendulkar advises Shafali Verma to follow her dreams | सचिन तेंदुलकर ने भविष्य को लेकर दी शेफाली वर्मा को दी सलाह, कहा- ट्वीट कर कही ये बात

सचिन तेंदुलकर ने भविष्य को लेकर दी शेफाली वर्मा को दी सलाह, कहा- ट्वीट कर कही ये बात

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर ने 16 साल की क्रिकेटर शेफाली वर्मा की सराहना की है।सचिन ने शेफाली वर्मा को सपनों का पीछा करने के लिए कहा है।

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को छह साल से भी अधिक समय पहले लाहली में उनके अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए देखने पहुंची थी और इस महान क्रिकेटर ने अब उनके विदाई घरेलू मैच में पहुंचने के लिए इस 16 साल की क्रिकेटर की सराहना की है।

शेफाली को जवाब देते हुए तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शेफाली। आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थी और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने सपनों के पीछे जाती रहो, क्योंकि सपने सच होते हैं। खेल का लुत्फ उठाओ और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।’’ तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच लाहली में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था।

शेफाली वर्मा ने सचिन से मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘मैं इस खेल से सचिन सर के कारण ही जुड़ी। मेरा पूरा परिवार उन्हें ना सिर्फ आदर्श मानता है बल्कि उनकी पूजा भी करता है। आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मैं अपने बचपन के नायक से मिली। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’’

पिछले नवंबर में शेफाली ने तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ा था। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं थी। वह 2020 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया गयी भारतीय टीम की सदस्य हैं। 

Open in app