SA vs ENG: बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद दी फैन को गाली, वीडियो वायरल, मिल सकती है सजा

Ben Stokes: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन एक दर्शक को अपशब्द कहने को लेकर मुश्किलों में घिर सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 25, 2020 08:45 AM2020-01-25T08:45:19+5:302020-01-25T08:45:44+5:30

SA vs ENG: Ben Stokes abuses fan after getting dismissed, could face ICC sanction | SA vs ENG: बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद दी फैन को गाली, वीडियो वायरल, मिल सकती है सजा

बेन स्टोक्स चौथे टेस्ट में दर्शक को गाली देते हुए कैमरे में रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट के पहले दिन आउट होने के बाद दी एक दर्शक को गालीस्टोक्स ने हालांकि इस घटना के लिए माफी मांग ली है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है

आईसीसी के वर्ल्ड क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान एक दर्शकों को अपशब्द कहने के बाद मुश्किलों में पड़ सकते हैं। 

हालांकि स्टोक्स ने अपने इस कृत्य के लिए बिना शर्त माफी मांगी ली है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल करने के लिए आईसीसी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।  

बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद दर्शक को कहे अपशब्द

ये घटना जोहांसबर्ग में शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन हुई, जब 2 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते समय स्टोक्स ने एक दर्शक द्वारा उन पर किए गए कमेंट के जवाब में उसे अपशब्द कहे। 

स्टोक्स ने इस घटना के लिए मांग माफी

स्टोक्स ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा, 'मेरी प्रतिक्रिया गैरपेशेवर थी, और मैं उस भाषा के लिए माफी मांगता हूं, जिसका मैंने प्रयोग किया। खासतौर पर इस मैच का सीधा प्रसारण देख रहे दुनिया भर के युवा फैंस से।'

स्टोक्स के दर्शक को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में आउट होकर ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ते समय स्टोक्स को एक दर्शक के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है। 

इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को एक सुनाई देने वाली अश्लीलता का उच्चारण करने के लिए, जोकि आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के अपराध के तहत आता है, के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

चौथे टेस्ट के वर्षा प्रभावित पहले दिन इंग्लैंड ने जैक क्राउली के पहले टेस्ट अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 192 रन बनाए।

Open in app