मिस्बाह का कैच नहीं! श्रीसंत ने बताया 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक और कैच था उनके लिए सबसे मुश्किल

S Sreesanth: एस श्रीसंत ने खुलासा किया है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में मिस्बाह उल हक का कैच नहीं बल्कि एक और कैच था जिसे लेने में उन्होंने सबसे ज्यादा दबाव महसूस किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 2, 2020 03:22 PM2020-07-02T15:22:00+5:302020-07-02T15:29:50+5:30

S Sreesanth picks Afridi catch over Misbah as His toughest one in 2007 World T20 final | मिस्बाह का कैच नहीं! श्रीसंत ने बताया 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक और कैच था उनके लिए सबसे मुश्किल

एस श्रीसंत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में लिए गए मिस्बाह के कैच को सबसे मुश्किल नहीं करार दिया (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsश्रीसंत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कर फाइनल में लपका था मिस्बाह उल का कैच, भारत ने जीता था 5 रन से मैचश्रीसंत ने मिस्बाह के कैच से पहले उसी मैच में पाकिस्तानी ऑलराउंडर अफरीदी का भी कैच पकड़ था

अगर भारतीय फैंस ने एस श्रीसंत के सबसे बेहतरीन कैच के बारे में पूछा जाए तो ज्यादातर लोग 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिस्बाह उल हक के कैच को ही चुनेंगे, जिसकी मदद से भारत ने खिताब जीता था। लेकिन श्रीसंत के मुताबिक, इस कैच ने उन्हें सबसे ज्यादा जवाब में नहीं डाला था।

क्रिकट्रैकर से बातचीत में इस स्पीडस्टार ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ही लिए गए शाहिद अफरीदी के कैच को परिस्थितियों के हिसाब से सबसे मुश्किल करार दिया।

श्रीसंत ने बताया 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उनके लिए सबसे मुश्किल कैच कौन सा था

अफरीदी सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर इरफान पठान के खिलाफ बड़ा शॉट लगाया लेकिन भाग्य ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का ज्यादा साथ नहीं दिया और उनका शॉट सीधे श्रीसंत के हाथों में पहुंच गया और वह बिना खाता खोले आउट हो गए। भले ही ये कैच आसान दिखा हो लेकिन इसके दवाब नें श्रीसंत के चेहरे पर पसीना ला दिया था।   

श्रीसंत ने कहा, 'मेरे लिए अफरीदी का कैच सबसे मुश्किल था। इरफान पठान ने मुझसे कहा कि 'अफरीदी मुझे निश्चित तौर पर मेरे खिलाफ छक्का मारने की कोशिश करेंगे, गेंद  लॉन्ग ऑफ की ओर आएगी और वह पहली ही गेंद पर आउट हो जाएंगे, तू पकड़ लाना।' उन्होंने वो विकेट देख लिया था, वह कई बार अफरीदी को आउट कर चुके थे। सौभाग्य से गेंद हवा में ऊपर गई और मैंने कैच कर लिया।'    

धोनी ने एक इंटरव्यू में श्रीसंत द्वारा लिए गए मिस्बाह के कैच को सबसे मुश्किल करार दिया था (Lokmat Collage)
धोनी ने एक इंटरव्यू में श्रीसंत द्वारा लिए गए मिस्बाह के कैच को सबसे मुश्किल करार दिया था (Lokmat Collage)

मिस्बाह का कैच लेने के बारे में नहीं सोच रहे थे श्रीसंत

मिस्बाह का वह कैच जिसने भारत की खिताबी जीत पक्की की, के बारे में श्रीसंत ने कहा कि वह तो कैच लेने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे बल्कि मिस्बाह को केवल दो रन लेने से रोकना चाहते थे।

श्रीसंत ने कहा, 'मिस्बाह के विकेट पर आते हैं, मैं दाएं या बाएं डाइव लगाने के बारे में और गेंद को रोकने के बारे में सोच रहा था ताकि मिस्बाह दो रन न ले पाएं। मैं कैच लेने के बार में सोच भी नहीं रहा था। यहां तक कि धोनी भाई ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह (मिस्बाह का कैच) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे दबाव भरे कैचों में से एक था। लेकिन मेरे लिए उस मैच में अफरीदी का कैच मेरे करियर के सबसे ज्यादा दबाव भरे कैचों में से एक था।'

मिस्बाह का कैच श्रीसंत के लिए मुश्किल नहीं रहा होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये विकेट सबसे महत्वपूर्ण था। अगर ये कैच नहीं लिया गया होता, तो शायद पाकिस्तान भारत को हराकर ट्रॉफी जीत लेता।

Open in app