IPL 2021: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, केकेआर को 6 विकेट से हराया

RR vs KKR Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। केकेआर के खिलाफ राजस्थान ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की।

By अमित कुमार | Published: April 24, 2021 11:18 PM2021-04-24T23:18:08+5:302021-04-24T23:18:08+5:30

RR vs KKR 18th Match sanju samson and chris morris help rajasthan win against kolkata | IPL 2021: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, केकेआर को 6 विकेट से हराया

संजू सैमसन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsकेकेआर के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन इस मुकाबले में भी जारी रहा।राजस्थान के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।क्रिस मॉरिस ने राजस्थान के लिए चार विकेट झटके।

RR vs KKR Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: लगातार हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स को आखिरकार शनिवार को सीजन की दूसरी जीत मिली। केकेआर ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया। कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 42 रन बनाए।  इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे के स्थान से ऊपर की तरफ आ गई । 

134 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद इस सीजन का पहला मैच खेल रहे य़शस्वी जयसवाल भी सिर्फ 22 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर कमलेश नागरकोटि को कैच थमा बैठे। 18 गेंदों में 22 रन बनाने वाले शिवम दुबे को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट हो गए। 

इससे पहले क्रिस मॉरिस की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को नौ विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। मॉरिस ने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जयदेव उनदकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान को एक-एक सफलता मिली। केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 36 रन का योगदान दिया। 

उन्होंने 26 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद त्रिपाठी के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज सहज होकर नहीं खेल सका। शुरूआती दो ओवरों के किफायती रहने के बाद नीतिश राणा ने तीसरे ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया तो वही अगले ओवर में शुभमन गिल ने मुस्ताफिजूर की गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाया। इसके दो गेंद के बाद यशस्वी जायसवाल ने गिल का कैच टपका दिया। 

गिल हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और छठे ओवर में एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गये। बटलर की सीधी थ्रो ने उनकी 19 गेंद में 11 रन की पारी को खत्म किया। पावर प्ले में केकेआर एक विकेट पर महज 25 रन ही बना सका। राहुल त्रिपाठी ने क्रीज पर कदम रखते हुए उनादकट के खिलाफ अपनी पहली गेंद पर चौका जड़ा तो वही इस ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने पारी का पहला छक्का लगाया। 

नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये सकारिया ने विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराकर राणा को चलता कर दिया। उन्होंने 25 गेंद में 22 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये सुनील नारायण ने अपनी पहली गेंद पर ही चौका जड़ा। उनादकट ने हालांकि नारायण को खतरनाक होने से पहले ही पवेलियन की राह दिखा दी। नारायण उनकी धीमी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और जायसवाल ने शानदार कैच लपक कर सात गेंद में छह रन की उनकी पारी को खत्म किया। 

केकेआर ने 10 ओवर में तीन विकेट 53 रन बना लिये। त्रिपाठी ने 11वें ओवर में मैरिस के दूसरे स्पैल का स्वागत फाइन लेग के ऊपर से छक्के के साथ किया। अगली ही गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन स्ट्राइक पर आये बिना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये। त्रिपाठी ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया लेकिन गेंद मोर्गन के बल्ले से टकरा कर मैरिस के पास चली गयी और उन्होंने गिल्लियां बिखेरने में देरी नहीं की। 

त्रिपाठी ने इसके बाद 12वें ओवर में तेवतिया का स्वागत भी छक्के के साथ किया जबकि दिनेश कार्तिक ने उनके अगले ओवर में अपना पहला चौका जड़ा। मुस्ताफिजूर ने इसके बाद 16वें ओवर में धीमी गेंद पर त्रिपाठी को फंसा लिया। वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रियान पराग को कैच थमा बैठे। आंद्रे रसेल (सात गेंद में नौ रन) ने मौरिस के खिलाफ 17वें ओवर में छक्का जड़कर अपना हाथ खोला लेकिन इसके दो गेंद बाद लांग ऑन बाउंड्री पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे। 

इसी ओवर में सकररिया ने कार्तिक का शानदार कैच लपक कर 24 गेंद में उनकी 25 रन की पारी को खत्म किया। कमिंस (10) ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मौरिस के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर ही पराग को कैच थमा बैठे। मौरिस ने पारी की आखिरी गेंद पर शिवम मावी (05) को बोल्ड कर चौथी सफलता हासिल की।

Open in app