टेस्ट में 7 हजारी बने रॉस टेलर, सिर्फ 2 कीवी बल्लेबाज ही कर सके हैं ऐसा

इसी के साथ 35 वर्षीय टेलर ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 189 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 3, 2019 02:39 PM2019-12-03T14:39:16+5:302019-12-03T14:39:16+5:30

Ross Taylor joins former captain Stephen Fleming in elite list of New Zealand players | टेस्ट में 7 हजारी बने रॉस टेलर, सिर्फ 2 कीवी बल्लेबाज ही कर सके हैं ऐसा

टेस्ट में 7 हजारी बने रॉस टेलर, सिर्फ 2 कीवी बल्लेबाज ही कर सके हैं ऐसा

googleNewsNext

रॉस टेलरटेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के 51वें बल्लेबाज बन गए हैं। टेलर ने हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 169वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है।

इसी के साथ 35 वर्षीय टेलर ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 189 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

प्रदर्शन पर एक नजर: रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 7022 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 228 वनडे मैचों में ये बल्लेबाज 20 शतक और 50 अर्धशतक की मदद से 8371 रन बना चुका है। बात अगर 95 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की करें, तो टेलर इस फॉर्मेट में 5 फिफ्टी की मदद से 1743 रन बना चुके हैं।

मेजबान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच मंगलवार को बिना किसी परिणाम के ड्रॉ पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट पारी और 65 रनों से जीता था और अब उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

मैच में रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को मैन ऑफ द मैच, जबकि सीरीज में 13 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेग्नर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

Open in app