रोहित शर्मा को टीम इंडिया में लौटने से पहले पास करना होगा फिटनेस टेस्ट, उसके बाद ही शुरू कर सकेंगे ट्रेनिंग

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि वह चोट से उबरकर वापसी को तैयार थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिटनेस टेस्ट नहीं दे सके

By भाषा | Published: May 24, 2020 06:41 AM2020-05-24T06:41:21+5:302020-05-24T06:50:03+5:30

Rohit Sharma to clear fitness test before he can resume his duties with Team India | रोहित शर्मा को टीम इंडिया में लौटने से पहले पास करना होगा फिटनेस टेस्ट, उसके बाद ही शुरू कर सकेंगे ट्रेनिंग

रोहित शर्मा को टीम इंडिया में वापसी से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsलॉकडाउन से पहले मैं वापसी के लिये बिल्कुल तैयार था: रोहित शर्मासब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा: रोहित शर्मा

मुंबई: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह चोट से उबरकर वापसी की तैयारी में थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं कर सके और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में लौटने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

रोहित को फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के बीच से ही स्वदेश लौटना पड़ा था। उन्होंने ला लीगा के फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘लॉकडाउन से पहले मैं वापसी के लिये बिल्कुल तैयार था। पूरा सप्ताह मेरा फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और अब फिर नये सिरे से वापसी करनी होगी।’’

उन्होंने कहा,‘‘सब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा। उसे पास करके ही मैं टीम के साथ अभ्यास शुरू कर सकूंगा।’’ महाराष्ट्र सरकार ने ग्रीन और आरेंज जोन में स्थित स्टेडियमों में दर्शकों के बिना व्यक्तिगत अभ्यास की अनुमति दे दी है। 

रोहित ने कहा, कोरोना लॉकडाउन की वजह से मुझे ट्रेनिंग शुरू करने में लगेगा वक्त

इससे पहले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोरोना वायरस के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद शनिवार को आउटडोर ट्रेनिंग शु्रू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। भारत के लिये एक टेस्ट, 11 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ठाकुर ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर में स्थानीय मैदान पर कुछ घरेलू खिलाड़ियों साथ अभ्यास शुरू किया।

मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और रोहित ने कहा कि उन्हें प्रशिक्षण फिर से शुरू करने में अधिक समय लग सकता है।

'मैं यह मान रहा हूं कि वे (अन्य) स्थान मुंबई की तुलना में बहुत पहले खुल सकते हैं, जिस शहर में मैं रहता हूं और जो सबसे अधिक संक्रमित है। मुझे लगता है कि दूसरे लोग मुझे एक दूसरे से मिलने के वीडियो मुझसे काफी पहले भेजेंगे।'

मुंबई में रहने वाले 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इस कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने आहार पर ध्यान केंद्रित किया और कुछ रनिंग करने में भी कामयाब रहे।

Open in app