रोहित शर्मा ने रैना और प्रज्ञान ओझा के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, 'तुम्हारी मुस्कान कितनी खूबसूरत है' कहते हुए लिए पूर्व स्पिनर के मजे

Rohit Sharma, Pragyan Ojha: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा के साथ अपनी 2009 की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिए ओझा के मजे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 07:18 AM2020-05-24T07:18:49+5:302020-05-24T07:18:49+5:30

Rohit Sharma Teases Ex-India Cricketer Pragyan Ojha with throwback picture with Raina | रोहित शर्मा ने रैना और प्रज्ञान ओझा के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, 'तुम्हारी मुस्कान कितनी खूबसूरत है' कहते हुए लिए पूर्व स्पिनर के मजे

रोहित शर्मा ने रैना और प्रज्ञान ओझा के साथ शेयर की 2009 के न्यूजीलैंड दौरे की तस्वीर (Instagram/Rohit Sharma)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा इन दिनों कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बाकी खिलाड़ियों की तरह घर पर वक्त बिता रहे हैंरोहित ने रैना और ओझा के साथ 2009 में न्यूजीलैंड दौरे पर पहली बार जाने की तस्वीर शेयर की है

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर सुरेश रैना और पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। रोहित ने खुलासा किया कि ये तस्वीर इन तीनों के न्यूजीलैंड दौरे की है। 

इस तस्वीर में रोहित और रैना जहां प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं तो प्रज्ञान ओझा कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। रोहित ने इसी बात पर ये तस्वीर शेयर करते हुए ओझा पर मजेदार तंज कसा। रोहित ने लिखा, '2009 में हम तीनों का पहला न्यूजीलैंड दौरा, याद कर रहा हूं कि तुम्हारी मुस्कान कितनी अच्छी है ओझा।'

रोहित बाकी क्रिकेटरों की तरह ही कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर में वक्त बिता रहे हैं। इस बीच चर्चा है कि क्रिकेट की बंद दरवाजों के पीछे वापसी हो सकती है और खिलाड़ी जल्द ही व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को ट्रेनिंग के लिए अभी इंतजार करना होगा क्योंकि मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से है। 

शनिवार को तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोरोना संकट की वजह से क्रिकेट थमने के बाद दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। उधर रोहित ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया में वापसी से पहले एनसीए में फिटनेस टेस्ट देना होगा और उसके बाद ही वह ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे। रोहित न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेले थे।

Open in app