ICC Rankings: रोहित शर्मा का तहलका, सिर्फ 2 भारतीय ही कर सके थे ऐसा

रोहित शर्मा 30 टेस्ट की 51 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2114 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 23, 2019 03:24 PM2019-10-23T15:24:06+5:302019-10-23T15:24:06+5:30

Rohit Sharma storms into top 10 of ICC Test rankings for batsmen | ICC Rankings: रोहित शर्मा का तहलका, सिर्फ 2 भारतीय ही कर सके थे ऐसा

ICC Rankings: रोहित शर्मा का तहलका, सिर्फ 2 भारतीय ही कर सके थे ऐसा

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में पारी का आगाज करने वाले रोहित शर्माआईसीसी रैंकिंग में तीनों प्रारूपों में शीर्ष दस में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। रोहित से पहले कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट को अलविदा कह चुके गौतम गंभीर यह श्रेय हासिल कर चुके हैं।

रोहित ने रांची में तीसरे टेस्ट में 212 रन की पारी खेली और 12 पायदान चढकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए। अजिंक्य रहाणे करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचे। वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बाद तीसरे भारतीय हैं। मयंक अग्रवाल 18वें स्थान पर हैं।

प्लेयर ऑफ द सीरिज रहे रोहित श्रृंखला से पहले 44वें स्थान पर थे। वह वनडे में फरवरी 2018 में आईसीसी रैंकिंग में दूसरे और टी20 में नवंबर 2018 में सातवें स्थान पर पहुंचे थे। कोहली तीनों प्रारूपों में नंबर एक रह चुके हैं। वहीं गंभीर टेस्ट और टी20 में शीर्ष और वनडे में आठवें स्थान पर रहे थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव क्रमश: 14वें और 21वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिये जॉर्ज लिंडे 104वें स्थान पर हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: रोहित शर्मा 30 टेस्ट की 51 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2114 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 218 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8686 रन बना चुके हैं।

एकदिवसीय मैचों में रोहित 27 शतक, 3 दोहरे शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में वह 2443 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app