IPL 2020: बेटी को दिखाई डायनासोर की फिल्म, रोहित शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए किया पत्नी रितिका को ट्रोल

Rohit Sharma, Ritika: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि कैसे रितिका ने उनकी बेटी को डायनासोर की फिल्म दिखाने की कोशिश की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 28, 2020 02:11 PM2020-08-28T14:11:37+5:302020-08-28T14:11:37+5:30

Rohit Sharma Shares pic with wife and daughter, trolls Ritika for introducing dinosaurs to Samaira | IPL 2020: बेटी को दिखाई डायनासोर की फिल्म, रोहित शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए किया पत्नी रितिका को ट्रोल

रोहित ने बेटी समायरा को लेकर पत्नी रितिका को कर दिया ट्रोल (Instagram/Rohit Sharma)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 के लिए यूएई गए रोहित शर्मा, पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ क्वारंटाइन हैंरोहित ने पत्नी और बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए किया मजेदार अंदाज में ट्रोल

आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंचे भारतीय क्रिकेटर क्वारंटाइन में रहने के दौरान खुद को व्यस्त रखने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। जहां ज्यादातर फ्रेंचाइजियों बिना परिवारों के ही यूएई गई हैं, तो वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस शायद अकेली ऐसी टीम है, जिसके खिलाड़ी पत्नी और बच्चों के साथ गए हैं। 

रोहित शर्मा वर्तमान में यूएई में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ क्वारंटाइन हैं। रोहित ने पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की और रितिका को मजेदार अंदाज में ट्रोल कर दिया। 

रोहित ने मजेदार तस्वीर शेयर करते हुए किया पत्नी रितिका को ट्रोल

इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर में रोहित को रितिका और बेटी समायरा के साथ टीवी पर कुछ देखते हुए देखा जा सकता है। रोहित ने खुलासा किया कि उनका परिवार जुरासिक वर्ल्ड देख रहा था। ये रितिका का विचार है कि समायार को डायनासोर से परिचित करवाया जाए, जो अभी दो साल की भी नहीं है। रोहित ने बताया कि कैसे ये योजना काम नहीं आई क्योंकि समायार ने ये केवल दो मिनट देखा।

रोहित ने रितिका और समायरा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सैमी को जुरासिक वर्ल्ड के जरिए डायनासोर से परिचित करवाया, एक अनुमान, ये किसका विचार था: उसने इसे केवल दो मिनट देखा।'

रोहित की पोस्ट पर जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा कि उनकी बेटी शायद 'मॉन्स्टर्स हिट्स' देखना पसंद करती।

मुंबई इंडियंस केवल दूसरी फ्रेंचाइजी है जो अबू धाबी में रह रही है। बाकी की छह अन्य टीमें दुबई में रह रही हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस को छोड़कर बाकी की छह फ्रेंचाइजियों ने एक हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा करके ट्रेनिंग सुरू कर दी है। लेकिन अबू धाबी में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए इन दोनों फ्रेंचाइजियों को सात दिन के अतिरिक्त क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है।

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

Open in app