रोहित ने शेयर किया बेटी के साथ खेलने का क्यूट वीडियो, लिखा, 'ये दिन वापस नहीं आने वाले', रैना, हरभजन, धवन ने किए शानदार कमेंट

Rohit Sharma, Samaira: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा के साथ खेलने का क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उनके वीडियो पर रैना समेत स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने किए कमेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2020 08:51 AM2020-06-07T08:51:44+5:302020-06-07T08:51:57+5:30

Rohit Sharma Shares Adorable Video of him playing with daughter Samaira | रोहित ने शेयर किया बेटी के साथ खेलने का क्यूट वीडियो, लिखा, 'ये दिन वापस नहीं आने वाले', रैना, हरभजन, धवन ने किए शानदार कमेंट

रोहित ने शेयर किया बेटी के साथ खेलने का क्यूट वीडियो (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने बेटी समायरा के साथ खेलने का एक बेहद प्यारा वीडियो किया शेयररोहित लॉकडाउन की वजह से बाकी क्रिकेटरों की तरह इन दिनों घर पर बिता रहे हैं वक्त

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को अपनी बेटी समायरा के साथ खेलते हुए अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रोहित समायरा के साथ खेलते और इसे हंसाते नजर आ रहे हैं। रोहित की पत्नी रितिका इस दौरान ट्रैम्पोलाइन पर पिता और बेटी के खेलने का वीडियो बना रही हैं।

रोहित ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'ये दिन वापस नहीं आने वाले हैं।' 

रोहित द्वारा ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद हरभजन सिंह, शिखर धवन और सुरेश रैना ने कमेंट सेक्सन में हार्ट इमोजी बनाया है।

लॉकडाउन के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते और इंस्टाग्राम पर कई स्टार क्रिकेटरों के साथ लाइव सेशन में नजर आ चुके हैं।

शुक्रवार को रोहित शिखर धवन के साथ बीसीसीआई टीवी पर मयंक अग्रवाल के शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' में नजर आए और कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान रोहित ने खुलासा किया क्यों श्रीलंका के खिलाफ 2017 में जब उन्होंने वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा था तो क्यों स्टैंड में मौजूद उनकी पत्नी रितिका भावुक हो गई थीं।

रोहित ने कहा कि मैंने रितिका से पूछा कि जब मैंने वह उपलब्धि हासिल की तो वह भावुक क्यों हो गई थीं, तो उन्होंने कहा कि जब 195 के स्कोर पर एक तेज सिंगल लेने के लिए मैंने डाइव लगाई तो उन्हें लगा कि मेरा हाथ मुड़ गया।

रहित ने मयंक से कहा, 'मैंने उससे पूछा कि वह क्यों रोईं? उन्होंने मुझसे कहा कि, मेरे ख्याल से ये 196वां रन था, जिसके लिए मुझे डाइव लगानी पड़ी थी, तो उन्हें लगा कि मेरा हाथ मुड़ गया है। ये उनके लिए असली चिंता थी और इसकी वजह से वह बहुत भावुक हो गई थीं।'

Open in app