रोहित शर्मा का बयान, 'कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं मैं'

Rohit Sharma: आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह कप्तान के रूप में अपनी टीम के सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, उन्होंने कहा कि भावनाओं को न जाहिर करना सबसे मुश्किल काम है

By भाषा | Published: August 5, 2020 07:50 PM2020-08-05T19:50:03+5:302020-08-05T20:20:20+5:30

Rohit Sharma Says, As captain, I am the least important person in team | रोहित शर्मा का बयान, 'कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं मैं'

रोहित शर्मा ने कहा कि कप्तान के रूप में वह टीम के सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsजब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो: रोहित अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है: रोहित शर्मा

नई दिल्ली:रोहित शर्मा के लिये कप्तानी में सबसे अहम चीज है ‘निस्वार्थ रहना’ और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में उन्हें खुद को ‘सबसे कम अहम व्यक्ति’ कहलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।

भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल से बहाल होगा जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है। मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने कहा, ‘‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो। जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं। अलग अलग कप्तानों के लिये यह चीज अलग होती है लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं।’’

अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम: रोहित

सुरेश रैना ने हाल में उनके ‘कूल’ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की। वह तुलना को तरजीह नहीं देते लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखने की कोशिश नहीं करते। आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो।’’ रोहित ने कहा, ‘‘आप भी गुस्सा होते हो, कभी-कभार आपा खो देते हो लेकिन यह महत्वपूर्ण होता है कि आप इसे अपनी टीम के साथियों को नहीं दिखाओ। अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है।’’

भारतीय टीम के उपकप्तान को लगता है कि आईपीएल शुरू होने से पहले उनके पास काफी समय है और वह लंबे समय के ब्रेक के बाद अगले एक महीने के दौरान धीरे-धीरे मजबूती और स्टेमिना हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा,‘‘उम्मीद है कि जिम इस हफ्ते खुल जायेंगे और मैं इंडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकूंगा। इस समय मुंबई के मानसून की वजह से आप आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर सकते। मैं इंडोर सुविधाओं के इस्तेमाल के लिये मुंबई क्रिकेट संघ से को पत्र लिखूंगा।’’ 

Open in app