रोहित शर्मा ने खोला राज, वनडे में उनके तीसरे दोहरे शतक के बाद क्यों रो पड़ी थीं पत्नी रितिका

Rohit Sharma, Ritika: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि उनके तीसरा वनडे दोहरा शतक जड़ने के बाद उनकी पत्नी रितिका क्यों रो पड़ी थीं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 6, 2020 03:41 PM2020-06-06T15:41:09+5:302020-06-06T16:01:58+5:30

Rohit Sharma Reveals Why Wife Ritika Cried During his Third ODI Double Century | रोहित शर्मा ने खोला राज, वनडे में उनके तीसरे दोहरे शतक के बाद क्यों रो पड़ी थीं पत्नी रितिका

रोहित शर्मा ने बताया कि उनके तीसरे दोहरे शतक के बाद क्यों को पड़ी थीं रितिका साजदेह (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा थारोहित के इस दोहरे शतक के बाद स्टैंड में मौजूद उनकी पत्नी रितिकी साजदेह रो पड़ी थीं

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने ओपनिंग शिखर धवन के साथ बीसीसीआई डॉट टीवी पर मंयक अग्रवाल के शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' में अपने क्रिकेटर करियर के यादगार लम्हों को याद किया। इन दोनों ने इस शो में मैदान के अंदर और बाहर अपनी दोस्ती के बारे में चर्चा की। 

रोहित ने इस शो के दौरान खुलासा किया कि श्रीलंका के खिलाफ 2017 में मोहाली वनडे के दौरान जब उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा था तो स्टैंड में मौजूद उनकी पत्नी रितिका साजदेह क्यों रोई थीं। रोहित उस पारी के साथ ही वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बने थे।

रोहित ने बताया, उनके दोहरा शतक जड़ने के बाद क्यों भावुक हुई थीं रितिका?

रोहित ने कहा कि मैंने रितिका से पूछा कि जब मैंने वह उपलब्धि हासिल की तो वह भावुक क्यों हो गई थीं, तो उन्होंने कहा कि जब 195 के स्कोर पर एक तेज सिंगल लेने के लिए मैंने डाइव लगाई तो उन्हें लगा कि मेरा हाथ मुड़ गया।

रहित ने मयंक से कहा, 'मैंने उससे पूछा कि वह क्यों रोईं? उन्होंने मुझसे कहा कि, मेरे ख्याल से ये 196वां रन था, जिसके लिए मुझे डाइव लगानी पड़ी थी, तो उन्हें लगा कि मेरा हाथ मुड़ गया है। ये उनके लिए असली चिंता थी और इसकी वजह से वह बहुत भावुक हो गई थीं।'

रोहित ने कहा कि ये पारी उनके लिए खास थी क्योंकि ये उनकी शादी की सालगिरह के दिन आई थी।

रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरा शतक दर्ज है, इनमें से दो उन्होंने श्रीलंका और एक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। रोहित के नाम साथ ही वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की जोरदार पारी खेलते हुए बनाया था।

Open in app