पाकिस्तान की नई सनसनी बनकर उभरे बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को बताया अपना आदर्श, कहा, 'उनके जैसी बैटिंग करना चाहता हूं'

Haider Ali: पीएसएल में दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले युवा बल्लेबाज ने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बताया अपना आदर्श

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2020 06:09 PM2020-03-31T18:09:05+5:302020-03-31T18:12:49+5:30

Rohit Sharma is my ideal: Pakistan Haider Ali tells best thing about Hitman batting style | पाकिस्तान की नई सनसनी बनकर उभरे बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को बताया अपना आदर्श, कहा, 'उनके जैसी बैटिंग करना चाहता हूं'

पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज हैदर अली ने रोहित शर्मा को बताया अपना आदर्श (Lokmat collage)

googleNewsNext
Highlightsसबसे अच्छी चीज है रोहित की स्ट्राइक रेट और मैं उसे अपने खेल में शामिल करना चाहता हूं: हैदरहैदर अली के नाम पीएसएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है दर्ज

पाकिस्तानी क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरे युवा बल्लेबाज हैदर अली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना आदर्श बताते हुए कहा है कि वह उनकी तरह ही बैटिंग करना चाहते हैं। 

हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए खेलते हुए अली ने दमदार प्रदर्शन किया और उनकी प्रतिभा की वजह से उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट का अगला स्टार माना जा रहा है। 

क्रिकेट अपने आदर्श के बारे में पूछने पर अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए चर्चित 19 वर्षीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा का नाम लिया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें हिटमैन में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, जिन्हें सफेद गेंद क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है।

क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा यूट्यूब पर शेयर एक वीडियो में अली ने कहा, 'मेरे आदर्श रोहित शर्मा हैं। सबसे अच्छी चीज है उनकी स्ट्राइक रेट और मैं उसे अपने खेल में शामिल करना चाहता हूं।'   

पीएसएल सीजन-5 में पेशावर जल्मी के लिए अर्धशतक जड़ते हुए अली ने नया इतिहास रचा और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। अली के दमदार प्रदर्शन से प्रभावित पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और शोएब अख्तर उन्हें भविष्य का स्टार कह चुके हैं और कहा कि वह पाकिस्तान के अगले बाबर आजम बने सकते हैं। राजा ने कहा कि अली के पास भी बाबर आजम और कोहली जैसी ही प्रतिभा है, बस उन्हें खेल के प्रति अपनी समझ पर काम करने और बड़ी पारियां खेलने की जरूरत है।

हैदर अली ने अपने पहले ही पीएसएल सीजन में दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 239 रन बनााते हुए सबको प्रभावित किया। 

Open in app