VIDEO: टेस्ट सीरीज में नहीं मिला रोहित शर्मा को मौका, फिर भी जीत लिया फैंस का दिल

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित जमैका के कुछ फैंस के साथ दिख रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 3, 2019 04:02 PM2019-09-03T16:02:12+5:302019-09-03T16:07:12+5:30

Rohit Sharma Interacts With Jamaican Fans on Sidelines of Test, watch this video | VIDEO: टेस्ट सीरीज में नहीं मिला रोहित शर्मा को मौका, फिर भी जीत लिया फैंस का दिल

VIDEO: टेस्ट सीरीज में नहीं मिला रोहित शर्मा को मौका, फिर भी जीत लिया फैंस का दिल

googleNewsNext

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्ले के बगैर ही फैंस का दिल जीत लिया।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित जमैका के कुछ फैंस के साथ दिख रहे हैं। दो फैंस ने उनके नाम की जर्सी पहन रखी है और डांस कर रहे हैं। रोहित भी उनसे डांस को खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं। इस दौरान रोहित ने वहां मौजूद फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।

प्रदर्शन पर एक नजर: रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 218 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8686 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 27 शतक, 3 दोहरे शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 के 96 मुकाबलों में वह 2422 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जमैका में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 257 रन से मात देकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 468 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में महज 210 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

Open in app