रोहित शर्मा में अपनी क्षमता और कौशल के दम पर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफल होने का माद्दा है: माइकल हसी

Rohit Sharma, Michael Hussey: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि रोहित शर्मा में अपने कौशल और प्रतिभा के दम पर इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सफल होने की पूरी क्षमता है

By भाषा | Published: July 1, 2020 10:59 AM2020-07-01T10:59:15+5:302020-07-01T10:59:15+5:30

Rohit Sharma Has Ability And Temperament to Handle Tough Australian Conditions: Michael Hussey | रोहित शर्मा में अपनी क्षमता और कौशल के दम पर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफल होने का माद्दा है: माइकल हसी

माइक हसी ने कही कि रोहित शर्मा में अपनी काबिलियत के दम पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छाप छोड़ने की क्षमता है (PTI)

googleNewsNext
Highlightsरोहित के पास वह क्षमता और कौशल है जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं: हसीरोहित को अब टेस्ट मैचों में भी सफलता मिली है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा: हसी

कोलकाता: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि रोहित शर्मा अपनी क्षमता और कौशल के दम पर इस साल के आखिर में होने वाले दौरे में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में भी सफल हो सकते हैं। भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसका पहला मैच ब्रिस्बेन में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।

इस श्रृंखला के दौरान रोहित पर निगाहें टिकी रहेंगी जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया था। वह पिंडली के चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में नहीं खेल पाये थे।

माइकल हसी ने की <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/rohit-sharma/'>रोहित शर्मा</a> की क्षमता की तारीफ (File Photo)
माइकल हसी ने की रोहित शर्मा की क्षमता की तारीफ (File Photo)

टेस्ट में मिली हालिया सफलता से बढ़ेगा रोहित का आत्मविश्वास: माइकल हसी

हसी ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की परीक्षा होती है लेकिन मेरा मानना है कि उन्होंने (रोहित) एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष क्रम में काफी मैच खेले हैं और उन्हें अब टेस्ट मैचों में भी सफलता मिली है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।’’

उन्होंने सोनी टेन पिट स्टॉप में कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि उनके पास वह क्षमता और कौशल है जिससे वह वहां की परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं।’’

हसी का इसके साथ ही मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से भारत के लिये आगामी श्रृंखला काफी मुश्किल होगी। भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती थी तब स्मिथ और वॉर्नर प्रतिबंधित होने के कारण उसमें नहीं खेल पाये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से टीम मजबूत हुई है लेकिन दो साल पहले जो खिलाड़ी खेले थे तब वे पूरी तरह से तैयार नहीं थे। अब वे अनुभवी हो गये हैं और इसलिए भारत को इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया में कड़ी चुनौती मिलेगी।’’ 

Open in app