सुरेश रैना ने की रोहित शर्मा के कूल अंदाज की तारीफ, कहा, 'उनकी कप्तानी धोनी जैसी'

Suresh Raina, Rohit Sharma: रोहित शर्मा को बिंदास क्रिकेटर बताते हुए सुरेश रैना ने कहा कि उनकी कप्तानी काफी हद तक धोनी जैसी, जो उनकी तरह ही शांत रहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2020 12:47 PM2020-05-23T12:47:39+5:302020-05-23T12:47:39+5:30

Rohit Sharma captaincy is very similar to MS Dhoni, Says Suresh Raina | सुरेश रैना ने की रोहित शर्मा के कूल अंदाज की तारीफ, कहा, 'उनकी कप्तानी धोनी जैसी'

रैना ने की रोहित शर्मा के कूल अंदाज की तारीफ

googleNewsNext
Highlightsरोहित की कप्तानी बहुत हद तक एमएसडी के समान है: सुरेश रैनारोहित बिंदास हैं, उन्हें पता होता है कि वह जब भी बैटिंग के लिए उतरेंगे रन बनाएंगे: रैना

टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी स्टाइल को विराट कोहली से एकदम उलट माना जाता है और अक्सर उनकी तुलना एमएस धोनी से होती है। 

अब टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कहा है कि रोहित का शांत व्यवहार और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता धोनी के समान है।

रैना ने कहा, 'रोहित की कप्तानी धोनी जैसी है'

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रैना ने स्पोर्ट्सस्क्रीन से बातचीत में कहा, 'रोहित की कप्तानी बहुत हद तक एमएसडी के समान है। जिस तरह वह शांति से चीजें करते हैं, जिस तरह वह लोगों को प्रेरित करते हैं। वह बिंदास हैं, उन्हें पता होता है कि वह जब भी बैटिंग के लिए उतरेंगे रन बनाएंगे। अगर किसी खिलाड़ी में ऐसा आत्मविश्वास होता है तो बाकी खिलाड़ियों को भी उससे भरोसा मिलता है और मुझे रोहित की यही बात पसंद है।'

रैना ने बताया, रोहित ने कैसे जीती चार आईपीएल ट्रॉफियां

रैना ने कहा, मैंने हाल ही में पुणे के खिलाफ वह फाइनल देखा था, 'रोहित ने मुंबई के कप्तान के तौर पर दो-तीन बेहतरीन चाल चलीं। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने जिस तरह से सूखे विकेट पर बीच के ओवरों में बदलाव किए, जिस तरह से उन्होंने दबाव हटाया और फिर (विपक्षी टीम पर) दबाव बनाया। ये देखते हुआ आपको लगता है कि वह सारे फैसले खुद ले रहे हैं। हां, निश्चित तौर पर बाहर से कुछ सलाह आती है लेकिन अपने दिमाग में उन्हें पता होता है कि क्या करना है। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि उन्होंने कप्तान के तौर पर कई ट्रॉफियां जीती हैं।'

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अक्सर किसी पोजिशन में सहज होने की बात करते हैं, लेकिन रैना ने कहा कि उन्होंने धोनी द्वारा उनका बैटिंग ऑर्डर बदलने पर कभी सवाल नहीं उठाए।

रैना ने कहा, धोनी को भगवान ने दी है खास समझ

रैना ने कहा, 'नहीं, मैंने उनसे कभी सवाल नहीं किया। मुझे याद है कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने मुझे बैटिंग क्रम में ऊपर भेजा और मैंने उस मैच में 70-80 रन बनाए। बाद में शाम को मैंने उनसे पूछा कि आपने मुझे बैटिंग क्रम में उतना ऊपर भेजने के बारे में क्यों सोचा तो उन्होंने कहा कि क्योंकि उनके पास दो लेग स्पिनर थे और मुझे पता था कि तुम उन्हें बढ़िया खेलोगे। यहां तक कि आज भी मैं उस मौके के बारे में सोचता हूं।'

रैना ने कहा, 'लेकिन मैं जानता था कि वह (धोनी) हमेशा हमेशा एक कदम आगे सोचते थे क्योंकि जो इंसान विकेट के पीछे खड़ा है, पूरा खेल देख रहा है, कैमरे, दर्शक, वह गलत नहीं हो सकता है। उन्हें पता होता है कि ये कितना स्विंग हो रही है, पिच में कितना टर्न है। भगवान ने जरूर उन्हें कुछ खास योग्तया दी है और इसीलिए वह इतने सफल कप्तान रहे हैं।'

Open in app