ग्राउंड पर 'रोहित-रोहित' चिल्ला रहे थे फैंस, हिटमैन ने कही ऐसी बात, जीत लिया लोगों का दिल

रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 162 रनों की शानदार पारी खेली और बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई।

By सुमित राय | Published: October 31, 2018 10:24 AM2018-10-31T10:24:57+5:302018-10-31T10:24:57+5:30

Rohit Sharma asked fans not to cheer for him, cheer India during Mumbai ODI | ग्राउंड पर 'रोहित-रोहित' चिल्ला रहे थे फैंस, हिटमैन ने कही ऐसी बात, जीत लिया लोगों का दिल

रोहित शर्मा ने चौथे वनडे में 162 रनों की पारी खेली थी।

googleNewsNext

रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 162 रनों की शानदार पारी खेली और बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने अपनी इस पारी से एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बना लिया, लेकिन इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसी बात कही जिसने लोगों का दिल जीत लिया।

दरअसल, विंडीज को 378 रनों का लक्ष्य देने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी और रोहित शर्मा बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान कुछ फैंस ने रोहित-रोहित चिल्लाने लगे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर फैंस को अपनी जर्सी पर लिखा इंडिया दिखाया और इशारे में टीम को चीयर करने की बात कही। इसके बाद फैंस ने इंडिया-इंडिया चिल्लाना शुरू कर दिया।


बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) की शानदार पारी की बदौलत 378 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद कुलदीप यादव और खलील अहमद (3-3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर विंडीज को 153 रनों पर समेट दिया और 224 रनों से मुकाबला जीत लिया।

रोहित शर्मा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

रोहित ने बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और विंडीज पारी के दौरान तीन कैच लपक लिए। इसके साथ ही रोहित किसी वनडे मैच में 150 रन बनाने और फील्डर के के रूप में तीन कैच लपकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। विंडीज पारी के दौरान रोहित शर्मा ने मार्लोन सैमुअल्स, फैबियन एलेन और एश्ले नर्स के कैच समेत कुल तीन कैच पकड़ते हुए एक ही मैच में 150 प्लस रन बनाने और तीन कैच पकड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रोहित ने तोड़े सचिन के ये दो रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान सचिन तेंदुलकर के भारत के लिए वनडे में 195 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड हालांकि महेंद्र सिंह धोनी (211) के नाम है। इस तरह रोहित 197 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा रोहित अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर चौथे सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। सबसे कम पारियों में 21 शतक का रिकॉर्ड हाशिम अमला (116 पारी) के नाम है। बहरहाल रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने 200वीं पारी में अपना 21वां वनडे शतक लगाया था जबकि रोहित ने ये कमाल केवल 186वीं पारी में किया।

Open in app