रोहित शर्मा बने दुबई स्थित कोचिंग अकादमी के ब्रैंड ऐम्बैसडर, मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को दुबई स्थित क्रिककंकडम अकादमी ने अपना ब्रैंड दूत नियुक्त किया है, इस प्लेटफॉर्म से मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग समेत अनेक सुविधाएं

By भाषा | Published: April 16, 2020 01:09 PM2020-04-16T13:09:17+5:302020-04-16T13:09:17+5:30

Rohit Sharma appointed Brand Ambassador by Dubai-Based Cricket Academy | रोहित शर्मा बने दुबई स्थित कोचिंग अकादमी के ब्रैंड ऐम्बैसडर, मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा

रोहित शर्मा को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी ने अपना ब्रैंड ऐम्बैसडर बनाया है

googleNewsNext
Highlightsरोहित का नाम क्रिककिंगडम अकादमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित किया गया हैइस अकादमी के साथ कम से कम 20 कोच जुड़े हैं और इनमें से अधिकांश ने जमीनी स्तर और जूनियर स्तर पर काम किया है

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा को यहां स्थित क्रिकेट अकादमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है। यह अकादमी वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद अपने ‘ऑनलाइन प्लेटफॉर्म’ के जरिये भी कोचिंग की सुविधा देगी।

क्रिककिंगडम की मदद से कोचों की सेवाएं लेने के अलावा मैदान और नेट की सुविधा की बुकिंग की जा सकती है और साथ ही यह अकादमियों का प्रबंधन भी करती है। प्रेस विज्ञप्ति में रोहित के हवाले से कहा गया, ‘‘क्रिककिंगडम खेल के महान खिलाड़ी तैयार करने वाली पारंपरिक विधियों को आधुनिक वैज्ञानिक ट्रेनिंग पद्धतियों के साथ मिलाना चाहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका विजन दूरदर्शी है और वे प्रत्येक पहलू को पेशेवर और ढांचागत बनाना चाहते हैं।’’

रोहित का नाम अकादमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित किया गया है। मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस अकादमी के मेंटर में से एक हैं। इस अकादमी के साथ कम से कम 20 कोच जुड़े हैं और इनमें से अधिकांश ने जमीनी स्तर और जूनियर स्तर पर काम किया है।

इन कोचों में प्रदीप इनगाले, पराग मदकइकर, सुभाष रंजने और प्रथमेश सालुंखे प्रमुख हैं। यह अकादमी चार वर्ग में कोचिंग देती है जिसमें पांच से आठ वर्ष, आठ से 13 वर्ष, 13 वर्ष से अधिक और क्लब एवं एलीट स्तर के क्रिकेटर शामिल हैं। 

Open in app