IND vs ENG, 3rd ODI: रोहित शर्मा- शिखर धवन की जोड़ी ने रचा इतिहास, इस मामले में गिलक्रिस्ट-हेडन से निकले आगे

India vs England, 3rd ODI: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तीसरे वनडे में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

By अमित कुमार | Published: March 28, 2021 03:37 PM2021-03-28T15:37:58+5:302021-03-28T15:37:58+5:30

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan break Adam Gilchrist Matthew Haydens Record against england | IND vs ENG, 3rd ODI: रोहित शर्मा- शिखर धवन की जोड़ी ने रचा इतिहास, इस मामले में गिलक्रिस्ट-हेडन से निकले आगे

रोहित शर्मा और शिखर धवन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई।आदिल राशिद ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाती नजर आई।

IND vs ENG, 3rd ODI, England tour of India, 2021:रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 14.4 ओवरों में पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय ओपनिंग साझेदारी की बात करें तो रोहित-धवन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच यह 17वीं ओपनिंग शतकीय साझेदारी है। इस मामले में दोनों ने एडम गिलक्रिस्ट औऱ मैथ्यू हेडन की मशहूर जोड़ी को पीछे छोड़ा। जिन्होंने वनडे में 16 बार ऑस्ट्रेलिया के लिए शतकीय ओपनिंग साझेदारी की थी। हालांकि, इस शतकीय साझेदारी के बाद दोनों ही खिलाड़ी आउट हो गए। दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद थी। 

आदिल रशीद ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। रोहित 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान विराट कोहली भी महज 7 रन बना सके। विराट कोहली को मोईन अली ने अपनी गेंद पर बोल्ड किया। इससे पहले शिखर धवन ने अपनी पारी में 10 बेहतरीन चौके लगाए। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बड़े स्कोर को चेज किया था। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश आज इंग्लैंड के सामने बड़ा टारगेट रखने की होगी। 

दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद और रीस टॉपले।
 

Open in app