रोहित-धवन की जोड़ी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, भारत के लिए केवल गांगुली-सचिन कर सके हैं ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी कर ली है।

By विनीत कुमार | Published: January 15, 2019 08:13 PM2019-01-15T20:13:34+5:302019-01-15T20:13:34+5:30

rohit sharma and dhawan becomes second indian opening pair to complete 4000 runs in odi | रोहित-धवन की जोड़ी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, भारत के लिए केवल गांगुली-सचिन कर सके हैं ऐसा

रोहित शर्मा और शिखर धवन (फाइल फोटो)

googleNewsNext

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड वनडे में 47 रनों की साझेदारी करते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह जोड़ी वनडे क्रिकेट के इतिहास में 4000 रन जोड़ने वाली चौथी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। 

साथ ही यहभारत के लिए बतौर ओपनर 4000 रन जोड़ने वाली दूसरी ओपनिंग जोड़ी भी बन गई है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट में केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ही बतौर ओपनर वनडे में 4000 रन जोड़ सके हैं। धवन और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 के लक्ष्य के सामने ऐडिलेड में दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

धवन और रोहित ने 46 गेंदों पर यह साझेदारी की। यह जोड़ी 8वें ओवर में टूटी जब जेसन बेहरेनडोर्फ ने धवन को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। हालांकि, धवन और रोहित ने 4000 का आंकड़ा तभी छू लिया था जब टीम इंडिया का स्कोर 9/0 था।

भारत की ओर से वनडे में बतौर ओपनिंग साझेदारी सचिन और गांगुली के नाम 136 पारियों में 6609 रन हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में भी ओपनिंग जोड़ी के तौर पर यह एक रिकॉर्ड है। इसके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी है जिनके नाम 114 पारियों में 5372 रन हैं। 

वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस हैं। दोनों ने 102 पारियों में 5150 रन जोड़े। वहीं, धवन और रोहित के बाद अब पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक हैं जिनके नाम 3919 रन हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी कर ली है। भारत की ओर से विराट कोहली ने 104 रनों की पारी खेलते हुए अपना 39वां वनडे शतक ठोका। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने भी 55 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे शुक्रवार (18 जनवरी) को मेलबर्न में खेला जाना है।

Open in app