वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन के बीच जोरदार टक्कर, मैदान पर हो सकती है चौकों-छक्कों की बारिश, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

India Legends vs England Legends, 9th Match: भारत लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच आज बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। यह मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है।

By अमित कुमार | Published: March 9, 2021 05:22 PM2021-03-09T17:22:17+5:302021-03-09T17:22:17+5:30

Road Safety World Series 2021 India Legends vs England Legends Preview probable XIs match prediction | वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन के बीच जोरदार टक्कर, मैदान पर हो सकती है चौकों-छक्कों की बारिश, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत करना चाहेंगे। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी। युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

INDL vs ENGL, 9th Match, Road Safety World Series T20 2020-21: पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद बेहतरीन फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले सहवाग का सामना आज केविन पीटरसन की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम से होना है। 

वीरेंद्र सहवाग की तरह केविन पीटरसन भी शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आज शाम जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है। फैंस भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर को ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पीटरसन ने 17 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में वह आज भी बड़ा धमाका कर सकते हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन-

इंडिया लीजेंड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत नोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल। 

इंग्लैंड लीजेंड: केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, क्रिस शॉफिल्ड, गेविन हैमिल्टन, कबीर अली, जेम्स ट्र्रेडवेल, क्रिस ट्रेमलेट, रयान जे साइडबॉटम, मोंटी पनेसर, मैथ्यू होगार्ड, जोनाथन ट्रॉट।

Open in app