रॉबिन उथप्पा ने बताया, कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला धोनी, पंत नहीं इस युवा खिलाड़ी का लिया नाम

Robin Uthappa: स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बताया है कि कौन सा खिलाड़ी टीम इडिया में एमएस धोनी की जगह लेने का सबसे प्रबल दावेदार है, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2020 10:17 AM2020-05-30T10:17:01+5:302020-05-30T10:18:31+5:30

Riyan Parag could be India’s answer to the next MS Dhoni: Robin Uthappa | रॉबिन उथप्पा ने बताया, कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला धोनी, पंत नहीं इस युवा खिलाड़ी का लिया नाम

रॉबिन उथप्पा ने बताया कि कौन सा खिलाड़ी बन सकता है अगला धोनी (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsअगर पराग को अच्छी तरह से संभाला जाता है तो वह बहुत लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे: उथप्पापराग भारत के लिए अगले एमएस धोनी का जवाब हो सकते हैं: रॉबिन उथप्पा

एमएस धोनी पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन फैंस के बीच वह चर्चा का विषय बने रहते हैं। उनकी वापसी और संन्यास दोनों की अटकलें अक्सर लगती रहती हैं।

साथ ही इस बात की भी चर्चा होती है कि भविष्य में कौन सा खिलाड़ी धोनी की जगह ले पाएगा, जो इस महान खिलाड़ी के रिटायमेंट के बाद टीम इंडिया में उनकी कमी पूरी कर पाएगा। स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस युवा खिलाड़ी का नाम बताया है जो टीम इंडिया का अगला एमएस धोनी बन सकता है।

रॉबिन उथप्पा ने बताया, कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला एमएस धोनी  

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकफिट को दिए इंटरव्यू में उथप्पा ने, जिन्हें पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, ने कहा कि पराग 'अगले एमएस धोनी' के लिए भारत का जवाब हो सकता है।

उन्होंने कहा, “'वर्तमान में, जो युवा खिलाड़ी मुझे बेहद उत्साहित करता है वह हैं रियान पराग। मैं बेहद उत्साहित हूं और वह हैं जिन पर नजरें रहेंगी। मुझे लगता है कि वही हैं जिनकी अच्छे से देखभाल की जाती है, अच्छी तरह से संभाला जाता है तो वह बहुत लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।'

उथप्पा ने कहा, 'वह भारत के लिए अगले एमएस धोनी का जवाब हो सकते हैं।'

पराग ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 160 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए हैं। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी रियान पराग की एक क्रिकेटर के तौर पर परिपक्वता की तारीफ की थी।

स्मिथ ने पराग के बारे में कहा था, 'पराग वास्तव में प्रभावशाली हैं; मैं उन्हें नेट्स में देखता रहा हूं और बल्ले से वह अनुभवी खिलाड़ी की तरह दिखते हैं। वह एक महान बच्चा है और उनका भविष्य उज्ज्वल है, मुझे आशा है कि जब मैं 17 साल का था, तब मैं उतना ही आश्वस्त था। जब आप युवा हैं और एक टीम में आते हैं तो आपका रवैया लापरवाही भरा होता है और वे अपने शॉट्स खेलते रहते हैं।”

Open in app