रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को दी चेतावनी, कहा- अभी तो छोड़ रहे हैं, लेकिन गलतियां करते रहे तो भुगतना होगा खामियाजा

ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को निराश किया और त्रिनिदाद में खेले गए वनडे में पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।

By भाषा | Published: September 16, 2019 09:34 AM2019-09-16T09:34:09+5:302019-09-16T09:34:09+5:30

Rishabh Pant's shot selection has let the team down sometimes, says Ravi Shastri | रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को दी चेतावनी, कहा- अभी तो छोड़ रहे हैं, लेकिन गलतियां करते रहे तो भुगतना होगा खामियाजा

ऋषभ पंत को मैच की स्थिति के हिसाब से खेलना होगा: रवि शास्त्री

googleNewsNext
Highlightsरवि शास्त्री ने कहा पंत अगर गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।शास्त्री ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि पंत ने वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया।

धर्मशाला, 15 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऋषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर की गई गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। शास्त्री ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया। वह एक एकदिवसीय मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

मुख्य कोच ने कहा, ‘‘हम इस बार उसे छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िए आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।’’

शास्त्री ने कहा कि पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन अगर वह शॉट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी उनके खेलने की शैली में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोच रहा।

जैसा विराट कोहली ने कहा, मैच की स्थिति के हिसाब से सजग रहना और शॉट-चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर उन्होंने इसमें सुधार कर लिया तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।’’ कोच ने कहा, ‘‘उन्हें यह समझने में एक मैच या फिर चार मैच लग सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में ढेर सारे मैच खेले हैं, वह सीखेंगे। अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी लें और अपनी काबिलियत दिखाए।’’

भारतीय कप्तान ने भी इस मौके पर कहा कि वह चाहते हैं कि पंत मैच की स्थिति के हिसाब से खेले। कोहली ने कहा, ‘‘हम पंत से सिर्फ एक चीज की उम्मीद करते हैं कि वह मैच की स्थिति के हिसाब से खेले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं चाहते कि वह अपने हिसाब से खेले। यह परिस्थितियों को समझने और उससे अपने तरीके से निपटने के बारे में है।’’

Open in app