Ind vs NZ: इस एक विकेट ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में बैकफुट पर धकेला, टिम साउदी ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 165 रनों पर ऑल आउट हो गई।

By भाषा | Published: February 22, 2020 03:25 PM2020-02-22T15:25:35+5:302020-02-22T15:25:35+5:30

Rishabh Pant's run-out was turning point of India's innings, says Tim Southee | Ind vs NZ: इस एक विकेट ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में बैकफुट पर धकेला, टिम साउदी ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत रन आउट हो गए थे।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि ऋषभ पंत का रन आउट होना भारतीय पारी का टर्निंग प्वाइंट रहा।साउदी जानते थे कि पंत के आउट होने के बाद रहाणे के पास आक्रमण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि ऋषभ पंत का रन आउट होना भारतीय पारी का टर्निंग प्वाइंट रहा, जिससे वे शनिवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 165 रन पर समेटने में सफल रहे। पंत ने दिन के पहले ओवर में छक्के से शुरुआत की थी, लेकिन अजिक्य रहाणे के कारण वह रन आउट हो गए।

भारत ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। रहाणे भी साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हो गए थे। साउदी से पूछा गया कि क्या रहाणे को आउट करने के लिए उनकी कोई खास रणनीति थी, ‘‘नहीं। आज सुबह पंत का रन आउट सबसे अहम रहा। वह खतरनाक बल्लेबाज है और जिंक्स (रहाणे) के साथ मिलकर तेजी से रन बना सकता था।’’

साउदी जानते थे कि पंत के आउट होने के बाद रहाणे के पास आक्रमण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि अगर हम एक छोर से विकेट हासिल करते हैं तो फिर जिंक्स थोड़ा आक्रामक होकर खेलने की कोशिश करेगा। इससे हमारे लिए मौके बनेंगे।’’

साउदी ने कहा, ‘‘हमने आज सुबह बहुत अच्छी गेंदबाजी की। सुबह दो खतरनाक खिलाड़ियों को आउट करना और इस तरह से उसकी पारी जल्दी समाप्त करना बहुत अच्छा रहा।’’

Open in app