ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही ऋषभ पंत ने इस टीम के लिए खेली दमदार पारी, केएल राहुल भी फॉर्म में लौटे

Rishabh Pant: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 73 रन की दमदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दिलाई भारत-ए को जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2019 06:39 PM2019-01-29T18:39:05+5:302019-01-29T18:41:47+5:30

Rishabh Pant scores Half-century, as India A beat England lions by six-wicket | ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही ऋषभ पंत ने इस टीम के लिए खेली दमदार पारी, केएल राहुल भी फॉर्म में लौटे

ऋषभ पंत ने भारत-ए के लिए खेली 73 रन की मैच जिताऊ पारी

googleNewsNext

ऋषभ पंत की दमदार अर्धशतकीय पारी और केएल राहुल की 77 गेंदों में 42 रन की पारी की मदद से भारत-ए ने मंगलवार को इंग्लैंड लायंस को तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे अनाधिकारिक वनडे में 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है।

जीत के लिए मिले 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत-ए की टीम ने ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा की पारियों की मदद से जीत का लक्ष्य 46.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं निलंबन के बाद पिछले मैच में 13 रन बनाकर फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल ने 77 गेंदों में 42 रन बनाते हुए फॉर्म में वापसी कर ली। 

सीरीज के चौथे वनडे में अजिंक्य रहाणे की जगह भारत-ए टीम में शामिल हुए पंत ने 76 गेंदों में तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 73 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए दीपक हुड्डा के साथ 119 रन की अविजित साझेदारी की, दीपक ने 47 गेंदों में इतने ही रन बनाए।

पंत ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपनी छठी हाफ सेंचुरी जड़ी और अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा। इस मैच से पहले अपनी पिछली पारी में उन्होंने इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 159 की जोरदार पारी खेली थी।

पंत ने इस पारी में जमने के लिए समय लिया और 71 गेंदों में अपना अर्धशतक छक्का जड़ते हुए पूरा किया और फिर इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मैथ्यू कार्टर के खिलाफ दो छक्के जड़ते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।

इससे पहले ओपनर रितुराज गायकवाड़ के सस्ते में आउट होने के बाद केएल राहुल ने रिकी भुई (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। केएल राहुल ने अपनी 42 रन की पारी में दो छक्के जड़े और विल जैक्स की गेंद पर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट होने से पहले अच्छी बैटिंग की।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड लायंस की टीम शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मुश्किल में नजर आई। शार्दुल ठाकुर ने 49 रन देकर 4 और दीपक चाहल ने 38 रन देकर 2 विकेट झटके और इंग्लैंड लांयस की टीम को 50 ओवर में 221/8 के स्कोर पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सबसे अधिक 65 जबकि स्टीवन मुलानी ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। 

Open in app