शेन वॉर्न ने टीम इंडिया को दिया सुझाव, कहा- वर्ल्ड कप टीम में इस खिलाड़ी को जरूर मिलनी चाहिए जगह

इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय टीम के लिए एक दिलचस्प सुझाव लेकर आए हैं।

By सुमित राय | Published: March 16, 2019 10:54 AM2019-03-16T10:54:12+5:302019-03-16T10:54:12+5:30

Rishabh Pant has to play in World cup along with MS Dhoni, says Shane Warne | शेन वॉर्न ने टीम इंडिया को दिया सुझाव, कहा- वर्ल्ड कप टीम में इस खिलाड़ी को जरूर मिलनी चाहिए जगह

एमएस धोनी के साथ ऋषभ पंत (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।भारतीय टीम वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।

इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय टीम के लिए एक दिलचस्प सुझाव लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्व कप के लिए ऋषभ पंत को विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड की यात्रा करते हुए देखना चाहेंगे, भले ही उसने कम स्कोर बनाए हों।

उनका का मानना है कि जब भी एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो बदलाव का दौर आराम से निकल जाएगा।  उन्होंने कहा, 'एमएस धोनी को विश्व कप में खेलना चाहिए। एम एस धोनी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और विराट कोहली को उनकी नेतृत्व क्षमता के अनुभव और मुश्किल समय में उनकी मदद की जरूरत है। आपके पास उनकी जगह संभालने के लिये ऋषभ पंत के रूप में खिलाड़ी तैयार है।'

टेस्ट में दुनिया के दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले वॉर्न को लगता है कि यह धोनी बनाम पंत नहीं होना चाहिए।  उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि ऋषभ विश्व कप में खेल सकता है। वे (धोनी और पंत) दोनों अंतिम एकादश में एक साथ रह सकते हैं। धोनी विकेटकीपर हैं और ऋषभ बल्लेबाजी करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आपको यह कहने की जरूरत है कि यह ऋषभ है या धोनी।'

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया की कमान विराट कोहली की हाथ में होगी, जो पहली बार वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे।

इन तीन स्पिनरों की गेंदबाजी का लुत्फ उठाते है वॉर्न

शेन वॉर्न को सीमित ओवरों के क्रिकेट में रक्षात्मक गेंदबाज पसंद नहीं आते और यही कारण है कि मौजूदा समय में उनके पसंदीदा गेंदबाज भारत के कुलदीप यादव, पाकिस्तान के यासिर शाह और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जो 'बल्लेबाजों द्वारा हिट किये जाने से भयभीत नहीं होते'।

पिछले दो वर्षों में कलाई के स्पिनरों ने विकेट झटकने की काबिलियत के बूते सफेद गेंद से दबदबा बनाया है, लेकिन इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि अंगुली के स्पिनर सीमित ओवर के प्रारूप में प्रासंगिकता खो रहे हैं।

वॉर्न ने कहा, 'एक अच्छा स्पिनर गेंदबाज एक अच्छा स्पिन गेंदबाज होता है। यह मायने नहीं रखता कि वह कलाई का स्पिनर है या फिर अंगुली का स्पिनर। सकलेन मुश्ताक, मुथैया मुरलीधरन, डेनियल विटोरी.. मेरे समय में इतने सारे अच्छे अंगुली के स्पिनर थे।'

लाइन-अप में कलाई के अच्छे स्पिनर होने के अपने फायदे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आपको एक अच्छा कलाई का स्पिनर मिल जाता है तो उन्हें हमेशा चुना जायेगा क्योंकि वे हमेशा विकेट चटकायेंगे। वे शायद अन्य गेंदबाज की तुलना में कुछ रन भी दे देंगे लेकिन वे हमेशा विकेट हासिल करेंगे। वनडे क्रिकेट या टी20 में मध्य के ओवरों में विकेट चटकाना अहम होता है और यह आमतौर पर स्पिन से होता है।'

सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके पसंदीदा स्पिनरों के बारे में पूछने पर वॉर्न ने कहा, 'शीर्ष तीन स्पिनर, मैं जिन्हें देखना पसंद करता हूं और उनका वनडे और टी20 में दबदबा है, वो राशिद खान, यासिर शाह और कुलदीप यादव हैं। इस समय ये तीनों सर्वश्रेष्ठ हैं और मैं इन तीनों को देखने का लुत्फ उठाता हूं।' (भाषा से इनपुट)

Open in app