IPL 13: ‘मांकड़िंग’ के स्थान पर रिकी पोंटिंग ने सुझाया ये रास्ता, अश्विन का किया समर्थन

अश्विन ने हालांकि एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह बल्लेबाज के क्रीज से आगे बढ़कर फायदा उठाने के खिलाफ हैं...

By भाषा | Published: September 2, 2020 09:13 PM2020-09-02T21:13:03+5:302020-09-02T21:13:03+5:30

Ricky Ponting to R Ashwin: 'Some sort of a run penalty' ideal for non-strikers backing up too far | IPL 13: ‘मांकड़िंग’ के स्थान पर रिकी पोंटिंग ने सुझाया ये रास्ता, अश्विन का किया समर्थन

IPL 13: ‘मांकड़िंग’ के स्थान पर रिकी पोंटिंग ने सुझाया ये रास्ता, अश्विन का किया समर्थन

googleNewsNext

रिकी पोंटिंग ‘मांकड़िंग’ के विवादास्पद मुद्दे पर भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के विचारों से सहमत नहीं हैं लेकिन उन्होंने एक रन चुराने की कोशिश में गेंदबाजी छोर पर खड़े बल्लेबाज के गेंद फेंके जाने से पहले काफी आगे निकलने पर एक रन का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पोंटिंग मांकड़िंग के आलोचक हैं जिसका नाम पूर्व भारतीय आलराउंडर वीनू मांकड़ के नाम पर रखा गया है। दिल्ली कैपिटल्स के कोच से हालांकि जब अश्विन ने यह पूछा गया कि गेंद फेंकने से पहले गेंदबाजी छोर पर खड़े बल्लेबाज के काफी आगे निकलने पर क्या सजा दी जानी चाहिए तो उन्होंने इस स्पिनर का समर्थन किया।

यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अश्विन ने पोंटिंग से पूछा, ‘‘नो-बॉल पर काफी करीबी नजर रखी जा रही है, टी20 मैच में प्रत्येक गेंद पर.... क्रीज पार करने पर क्या बल्लेबाज को भी इसी तरह सजा दी जानी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह का रन का जुर्माना लगाया जाना चाहिए। जैसे कि आप गेंदबाजी करने आ रहे हैं और रुक जाते हैं और दिखता है कि बल्लेबाज धोखेबाजी कर रहा है, वह क्रीज से बाहर है, मुझे लगता है कि एक रन की पेनल्टी लगाई जानी चाहिए।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘शुरू से ही ऐसा कीजिए क्योंकि इससे वह शुरुआत में ही ऐसा नहीं करेगा। कल्पना कीजिए कि किसी टीम के कुल स्कोर से 10 रन कम कर दिए जाएं क्योंकि आप क्रीज से बाहर निकल रहे थे। इस तरह की चीजों पर गौर किए जाने की जरूरत है।’’

अश्विन ने आईपीएल के पिछले सत्र में इंग्लैंड के जोस बटलर को क्रीज से काफी आगे निकलने पर रन आउट कर दिया था जिसके लिए उनकी आलोचना हुई थी और कई लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ कहा था। जूनियर क्रिकेट में बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करने वाले अश्विन ने पोंटिंग से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी फायदे की स्थिति है (बल्लेबाज के लिए)।’’

दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे पोंटिंग ने इस पर कहा, ‘‘मुझे पूरी तरह समझ आ रहा है कि आप क्या कहना चाह रहे हैं और मैंने भी यही कहा। मैं यह कहने का प्रयास नहीं कर रहा कि आप सही थे क्योंकि असल में मैच के दौरान आप ऐसा नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अगर बल्लेबाज धोखेबाजी करता है और कुछ गज आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो ईमानदारी से कहूं तो हमें ऐसा तरीका ढूंढना होगा कि बल्लेबाज को धोखेबाजी का प्रयास करने से रोका जा सके।’’

Open in app