‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ पर रिकी पोंटिंग का बयान, ‘हमें इस पर बात करनी चाहिए’

अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ विरोध का होल्डिंग ने समर्थन किया था...

By भाषा | Published: September 20, 2020 04:07 PM2020-09-20T16:07:02+5:302020-09-20T16:07:02+5:30

Ricky Ponting says 'we should be talking about it', reacts to Aaron Finch's remarks on not taking a knee | ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ पर रिकी पोंटिंग का बयान, ‘हमें इस पर बात करनी चाहिए’

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ पर रिकी पोंटिंग का बयान, ‘हमें इस पर बात करनी चाहिए’

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) पर कप्तान आरोन फिंच के हालिया रूख को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिये। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी जुलाई में हुई तीन मैचों की टेस्ट शृंखला के हर मुकाबले से पहले बीएलएम अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठे थे।

ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। फिंच ने कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने उनके समक्ष यह मामला उठाया था लेकिन उनकी टीम ने ऐसा करने से मना करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित करना ज्यादा जरूरी है।’ फिंच का यह रूख वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पसंद नहीं आया था।

पोंटिंग से जब फिंच के बयान पर होल्डिंग की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फिंच यह कहना चाह रहे हैं कि विरोध प्रदर्शन से पहले इस मुद्दे पर लोगों को अधिक शिक्षित करने की आवश्यकता है।’’

इनसाइडस्पोर्ट की ‘एमस्ट्रैड फेस 2 फेस क्रिकेट सीरीज’ में पोंटिंग ने कहा, ‘‘ यह केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बारे में नहीं है, यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में है और यह पूरी दुनिया के खेलों के बारे में है। यह बहुत बड़ा मुद्दा है और क्रिकेटर अपने स्तर पर जो कर सकें उन्हें करना चाहिए।’’

Open in app