वर्ल्ड कप को लेकर पॉन्टिंग का बयान, बताया किसे निभानी चाहिए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की भूमिका

Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने आगामी वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच के चोटिल होने पर किसे कप्तान बनाया जाना चाहिए, इस पर अपनी राय दी है

By भाषा | Published: April 4, 2019 01:37 PM2019-04-04T13:37:49+5:302019-04-04T13:37:49+5:30

Ricky Ponting Endorses Alex Carey as Australia wicket keeper and stand-in captain at world cup | वर्ल्ड कप को लेकर पॉन्टिंग का बयान, बताया किसे निभानी चाहिए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की भूमिका

पॉन्टिंग ने की एलेक्स कैरी के वर्ल्ड कप में कार्यवाहक कप्तान बनने की वकालत

googleNewsNext

सिडनी, 04अप्रैल: रिकी पॉन्टिंग ने एलेक्स कैरी को विश्व कप में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपने की वकालत करते हुए कहा कि अगर एरॉन फिंच चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें कार्यवाहक कप्तान भी बनाया जा सकता है। कैरी ने अपनी नेतृत्व क्षमता और अच्छे प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच पॉन्टिंग को काफी प्रभावित किया है।

विश्व कप में पांच बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, 'एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं। मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने हाल में टेस्ट कप्तान टिम पेन और अच्छी फॉर्म में चल रहे मैथ्यू वेड का जिक्र किया था। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब भी विकेटकीपर के अन्य दावेदार हैं। लेकिन पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पिछले आठ मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कैरी अवसर पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, 'वह शीर्ष क्रम में या फिर निचले क्रम में खतरनाक बल्लेबाज है क्योंकि वह मैदान में कहीं भी शॉट मारने की क्षमता रखते हैं। वह करारे शॉट जमाते हैं और अगर आप किसी को अपनी टीम में चाहते हो तो वह इसके लिये सबसे सही व्यक्ति हैं।' 

पॉन्टिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसमें अच्छी नेतृत्व क्षमता भी है। अगर विश्व कप के दौरान फिंच को कुछ समस्या होती है तो वह टीम की अगुवाई करने के लिये उपयुक्त व्यक्ति है हालांकि वह अभी कम अनुभवी है और उसने कभी ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई नहीं की है।'

Open in app