पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी ‘रिवर्स स्विंग’ : रबाडा

By भाषा | Published: January 20, 2021 08:54 PM2021-01-20T20:54:28+5:302021-01-20T20:54:28+5:30

'Reverse swing' will be important in Test series in Pakistan: Rabada | पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी ‘रिवर्स स्विंग’ : रबाडा

पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी ‘रिवर्स स्विंग’ : रबाडा

googleNewsNext

कराची, 20 जनवरी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बुधवार को कहा कि 26 जनवरी से यहां पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला में ‘रिवर्स स्विंग’ अहम भूमिका निभायेगी।

दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कराची (26 से 30 जनवरी) और रावलपिंडी (चार से आठ फरवरी) में दो टेस्ट मैच खेलेगा जिसके बाद 11 फरवरी से लाहौर में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जायेगी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी वीडियो में रबाडा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि उछाल ज्यादा नहीं होगा और न ही ‘लेटरल मूवमेंट’ ज्यादा होगा इसलिये हमें लगता है कि श्रृंखला में ‘रिवर्स स्विंग’ अहम भूमिका निभायेगी और हमें ‘स्ट्रेट लाइन’ में गेंदबाजी करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app