रवींद्र जडेजा की पत्नी ने मास्क न पहनने के लिए रोके जाने पर की कांस्टेबल से बहस: पुलिस

Ravindra Jadeja Wife Rivaba: राजकोट में एक पुलिस कांस्टेबल से बहस के मामले में पुलिस ने कहा है कि रवींद्र जडेजा की पत्नी ने मास्क नहीं पहनने के लिए रोके जाने पर की कांस्टेबल से बहस

By भाषा | Published: August 12, 2020 07:14 AM2020-08-12T07:14:35+5:302020-08-12T07:14:35+5:30

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Argued When Stopped For Not Wearing Mask: Police | रवींद्र जडेजा की पत्नी ने मास्क न पहनने के लिए रोके जाने पर की कांस्टेबल से बहस: पुलिस

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने मास्क न पहनने पर रोके जाने पर की कांस्टेबल से बहस (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsहमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि रिवाबा जडेजा ने मास्क नहीं पहना था: गुजरात पुलिसयह जांच का मुद्दा है कि मामला क्यों बढ़ा, हमें पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई: पुलिस

मुंबई: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने गुजरात के राजकोट में पुलिस कांस्टेबल के साथ बहस की जिसने उनसे मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोमवार रात घटना के समय यह क्रिकेटर कार चला रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जडेजा ने मास्क पहन रखा था लेकिन रिवाबा ने नहीं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि क्रिकेटर की पत्नी ने हेड कांस्टेबल सोनल गोसाई के साथ तीखी बहस की जिन्होंने रिवाबा को मास्क नहीं पहने हुए देखकर किसानपाड़ा चौक पर गाड़ी रोकी थी।

मास्क नहीं पहने के लिए रोके जाने पर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने की कांस्टेबल से बहस: पुलिस

डीसीपी ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि रिवाबा जडेजा ने मास्क नहीं पहना था। यह जांच का मुद्दा है कि मामला क्यों बढ़ा, हमें पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई।’’ उन्होंने बताया कि बहस के बाद सोनल ने असहजता की शिकायत की जिसके बाद उन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह अब ठीक हैं। इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 

Open in app