रवींद्र जडेजा हुए वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार को याद कर भावुक, कहा, 'सबसे दुखद दिनों में से एक'

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में भारत की न्यूजीलैंड के हाथों हार के एक साल पूरा होने पर शेयर किया भावुक संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2020 06:30 PM2020-07-10T18:30:15+5:302020-07-10T18:30:15+5:30

Ravindra Jadeja Remembers India Defeat Against New Zealand In 2019 World Cup Semis, calls it One Of The Saddest Days | रवींद्र जडेजा हुए वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार को याद कर भावुक, कहा, 'सबसे दुखद दिनों में से एक'

रवींद्र जडेजा हुए वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार को याद कर भावुक (Twitter/Ravindra Jadeja)

googleNewsNext
Highlightsभारत की वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार को एक साल पूरेजडेजा की सेमीफाइनल में 59 गेंदों में 77 रन की दमदार पारी के बावजूद भारत 18 रन से हार गया था

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत की 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार को याद करते हुए शुक्रवार को ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। 

अपने ट्वीट में रवींद्र जडेजा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करते हैं लेकिन कई बार फिर भी पिछड़ जाते हैं। सबसे दुखद दिनों में से एक!''  

भारतीय टीम एक साल पहले (10 जुलाई) को खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गई थी। उस मैच में मुश्किल परिस्थितियों में रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रन बनाए थे, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके थे।

रवींद्र जडेजा की दमदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड से हार गया था भारत

रवींद्र जडेजा की पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल थे। रवींद्र जडेजा की तूफानी पारी की मदद से भारतीय टीम खराब शुरुआत के बावजूद मैच में वापसी करने में सफल रही थी।

रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने मिलकर 111 रन की साझेदारी की थी लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे। मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने बल्ले से पहले गेंद से भी कमाल किया था और 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका था।

न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और रॉस टेलर स्टार रहे थे और अपनी टीम को 239 के स्कोर तक पहुंचाया था। केन विलियम्सन ने 95 गेंदों में 67 रन और रॉस टेलर ने 90 गेंदों में 74 रन बनाए थे और रवींद्र जडेजा के शानदार थ्रो पर रन आउट हुए थे।

जडेजा ने अब तक भारत के लिए खेले 165 वनडे मैचों में 2296 रन बनाने के साथ ही 187 विकेट झटके हैं।

Open in app