IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का बयान 'अश्विन की चोट से लग सकता है भारत की उम्मीदों को झटका'

Ravichandran Ashwin: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने से भारतीय टीम अस्थिर हो सकती है

By भाषा | Published: December 15, 2018 11:08 AM2018-12-15T11:08:15+5:302018-12-15T11:08:15+5:30

Ravichandran Ashwin injury could unsettle India, says Michael Hussey | IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का बयान 'अश्विन की चोट से लग सकता है भारत की उम्मीदों को झटका'

माइकल हसी ने कहा है कि भारत को अश्विन की चोट भारी पड़ सकती है

googleNewsNext

पर्थ, 15 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है और इससे सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। 

अश्विन ने ऐडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच में छह विकेट लिये थे और पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये। उन्होंने पिछले टेस्ट में 86.5 ओवर में 149 रन पर छह विकेट लेकर भारत को 31 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हसी ने कहा, 'मुझे लगता है इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा। ऐडिलेड को देखकर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल की रहे थे।' 

अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है जो उसके टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हो रहा है। पहले दिन 6 विकेट पर 277 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 रन पर सिमट गई। भारत के लिए इशांत शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट जबकि उमेश, बुमराह और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट लिए। 

Open in app