रवि शास्त्री की नजर में इंग्लैंड ने नहीं, टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क

इंग्लैंड ने टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 4-1 से हराया। इंग्लैंड के बाद अब भारतीय टीम के सामने इस साल ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा है।

By भाषा | Published: September 14, 2018 06:02 PM2018-09-14T18:02:43+5:302018-09-14T18:02:43+5:30

ravi shastri says more than england it was sam curran who hurts team india | रवि शास्त्री की नजर में इंग्लैंड ने नहीं, टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क

रवि शास्त्री और विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 सितंबर: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टेस्ट सीरीज में वे इंग्लैंड के सामूहिक प्रयास से नहीं हारे बल्कि हरफनमौला सैम कर्रन के शानदार खेल ने उन्हें संकट में डाला। भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 1-4 से पराजय झेलनी पड़ी लेकिन शास्त्री ने कहा कि स्कोर से यह पता नहीं चलता कि टीम ने कितना जुझारूपन दिखाया। 

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिये इंटरव्यू में कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हम बुरी तरह नाकाम रहे लेकिन हमने कोशिश की। हमें जहां जरूरी हो, वहां श्रेय देना चाहिये। विराट और मुझे मैन आफ द सीरिज (इंग्लैंड के लिए) चुनने को कहा गया और हम दोनों ने सैम कर्रन को चुना। उसने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया। इंग्लैंड से ज्यादा कर्रन ने हमें परेशान किया।' 

उन्होंने कहा, 'पहले टेस्ट में इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 87 रन था लेकिन फिर कुर्रन ने रन बनाये। चौथे टेस्ट में उनका स्कोर पहली पारी में छह विकेट पर 86 रन था लेकिन बाद में उसने रन बनाये। एजबेस्टन में पहली पारी में हमारा स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन उसने विकेट ले लिये। सीरीज में अहम मौकों पर उसने रन बनाये या विकेट लिये।'

शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम ने जुझारूपन दिखाया। उन्होंने कहा, 'हम अभी भी दुनिया की नंबर एक टीम है और इंग्लैंड को पता है कि हमने कितना अच्छा संघर्ष किया। मीडिया को पता है कि हमने कितना जुझारूपन दिखाया। हमारे प्रशंसकों को पता है। हमें खुद भीतर से पता है।' 

इंग्लैंड के बाद अब भारतीय टीम के सामने इस साल ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा है। इस दौरे में 21 नवंबर से भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टेस्ट और फिर वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

Open in app